---Advertisement---

बिहार के नए पोस्ट मास्टर जनरल बने अनिल कुमार, Corona से हुई थी पूर्व पोस्ट मास्टर जनरल की मौत

बिहार परिमंडल बिहार डाक परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार – I के निधन के बाद श्री अनिल कुमार – II को प्रभारी चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बनाया गया है | विदित हो कि बिहार के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्री अनिल कुमार- I की मृत्यु करोना से संक्रमित होने के उपरांत विगत 30 अप्रैल के मध्य रात्रि में एम्स पटना में हो गया था| उनके निधन के बाद पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार – II को चीफ पोस्ट मास्टर जनरल का प्रभार दिया गया है|


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

श्री अनिल कुमार – II भारतीय डाक सेवा के 1993 बैच के अधिकारी हैं, तथा पूर्व में मुजफ्फरपुर के प्रवर डाक अधीक्षक, उत्तरी प्रक्षेत्र के डाक निदेशक के साथ ही झारखंड डाक परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल के रूप में भी कार्य कर चुके हैं| श्री अनिल कुमार को चीफ पोस्ट मास्टर जनरल का तत्काल प्रभार मिलने पर राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव श्री प्रेरित कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि श्री अनिल कुमार- II एक अत्यंत ही ऊर्जावान पदाधिकारी हैं तथा इनके नेतृत्व में बिहार डाक परिमंडल एक नए मुकाम को प्राप्त करेगा| साथ ही उन्होंने आशा जताया कि नए चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्री अनिल कुमार कर्मचारियों के हित में कार्य करते रहेंगे एवं कोरोना महामारी के समय कर्मचारियों के हित का ख्याल रखेंगे|

Ads

Ads