राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद डॉक्टर की सलाह से एयर एंबुलेंस के द्वारा उन्हें दिल्ली लाया गया है जहां से वे सीधे एम्स अस्पताल पहुंचे हैं।
लालू की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि कुछ देर पहले रिम्स(रांची) ने लालू यादव की स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट जारी की थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है। वहीं HRCT रिपोर्ट में निमोनिया पाया गया है।
सम्बंधित ख़बरें





वहीं, इससे पहले तेजस्वी यादव ने बताया कि डॉक्टरों ने उनके पिता के फेफड़ों में पानी भरने की जानकारी दी है। साथ ही, उनके चेहरे पर सूजन भी आ गई है। बता दें लालू चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं।
राजद नेता लालू प्रसाद के चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने उन्हें एम्स, दिल्ली में एयर एंबुलेंस से शिफ्ट करने का फैसला किया है।