सेना बहाली में अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में लगातार प्रदर्शन के दौरा जारी है। राज्य के अलग-अलग जिलों में लगातार प्रदर्शन चल रहा है। कहीं उपद्रवी छात्र ट्रेनों में आग लगा रहे हैं तो नवादा में थाना उड़ाने की साजिश सामने आई है। प्रदर्शन के दौरान वाट्सएप ग्रुप में बम लेकर आना वाला चैट तेजी से वायरल हो रहा है। इस चैट में थाना को उड़ाने की साजिश रची जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर यह चैट तेजी से वायरल हो रहा है।
नवादा के रजौली थाना उड़ाने की साजिश
अग्निपथ स्कीम अग्निपथ स्कीम के विरोध के दौरान रजौली थाना को उड़ाने की साजिश रची गई। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट मोड में है। अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस रजौली में गश्त कर रही है। एहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल बुला ली गई है। सुबह से ही अधिकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं। रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी कमान संभाले हुए हैं।
एके-47 लाने की कही बात
दरअसल, रजौली में सेना बहाली की तैयारी करने वाले युवाओं ने रजौली में अग्निपथ स्कीम के विरोध में बंद का आह्वान किया है। इसे लेकर आर्मी ड्रीम बॉयज नामक वाट्सएप ग्रुप में कई आपत्तिजनक चैटिंग हुई है। जिसमें थाना को उड़ाने, प्रदर्शन में पिस्टल, एके 47 लाने की चर्चा है। लाठी डंडा लेकर सड़क पर उतरने की चर्चा है। यह चैटिंग इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई।
सम्बंधित ख़बरें





हाई अलर्ट पर पुलिस प्रदर्शन
इंटरनेट मीडिया पर चैट वायरल होने के बाद शुक्रवार की अलसुबह पुलिस सड़कों पर उतर गई और विरोध प्रदर्शन के नाम पर नापाक मंसूबों को असफल करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल लगभग दो दर्जन युवाओं को हिरासत में लिया गया है। ग्रुप के एडमिन व चैटिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है।