---Advertisement---

Aashram 3 में इस रोल में नजर आएंगे बिहार के अमित रंजन, बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे

MX प्लेयर की दमदार वेब सीरीज आश्रम 3 में, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल के साथ इस बार बिहार के लाल अमित रंजन भी नजर आएंगे। अमित बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा गांव के रहने वाले है।

फिलहाल उनका पूरा परिवार पटना के अटल पथ स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में रहते है। आगामी 3 जून को MX प्लेयर की ये वेब सीरीज रिलीज होने वाली है।

Amit Ranjan of Bihar will also be seen in MX Player web series Ashram 3.
MX प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम 3 में बिहार के अमित रंजन भी नजर आएंगे

इस वेब सीरीज के दो सीजन पहले ही रिलीज हो चुके है। दोनों ही सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था। लेकिन सीजन 3 बिहार वालों के लिए खास होने वाला है। क्योंकि बिहार के अमित रंजन भी नजर आने वाले हैं।

किस रोल में आयेंगे नजर?

अमित रंजन इस वेब सीरीज में बेहद अहम भूमिका में नजर आने वाले है। अमित इस वेब में आईबी के अंडर कवर एजेंट का किरदार निभा रहे है। जो ढोंगी बाबा के आश्रम में मेडिकल विभाग में एक डॉक्टर के एसिटेंट बनकर जाते है।

अंदर से सारी खुफिया जानकारी अपने आईबी को देते है। इस दौरान अमित को बाबा के आश्रम में काम करने वाली अनुरिता झा जो इस वेब में कविता का रोल कर रही है।

Amit plays the role of IB undercover agent in Ashram 3
अमित Ashram 3 में आईबी के अंडरकवर एजेंट का किरदार निभा रहे है

उनसे प्यार हो जाता है। फिर दोनों मिलकर अंदर की खुफिया जानकारी बाहर पहुंचाते है। इस वेब के हर ऐपिसोड में अमित रंजन नजर आने वाले हैं।

अमित जब पटना पहुंचे तो मीडिया ने अमित से मुलाकात की और मुलाकात के दौरान इस वेब सीरीज में उनकी भूमिका और यहां तक के सफर के बारे में खास बातचीत की।

Amit started his career with the show Ha Maine Bhi Pyaar Kiya on Maurya TV.
अमित ने अपने कैरियर की शुरुआत मौर्य टीवी पर आने वाले शो ‘ हा मैंने भी प्यार किया ‘ से किया था

इस दौरान अमित ने बताया की उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मौर्य टीवी पर आने वाले शो ‘ हा मैंने भी प्यार किया ‘ से किया था।

जिसके बाद उन्होंने कई शॉर्ट फिल्म भी की लेकिन उन्होंने कहा की जब मैं आश्रम जैसे वेब में काम किया तो मुझे एक अलग पहचान मिली। लोगों ने मुझे जाना मुझे काफी खुशी हुई की मैं इस स्तर के वेब सीरीज में काम कर पाया।

बचपन से जिसे टीवी पर देखता था, उसके साथ काम करना अनोखा अनुभव

अमित ने कहा की बॉबी देओल बॉलीवुड के इतने बड़े अभिनेता हैं। उनके पिता धर्मेंद्र भी बॉलीवुड की हस्तियों में से एक है। मैं बॉबी देओल को बचपन से टीवी पर देखता आ रहा था। लेकिन मैने कभी नहीं सोचा कि एक दिन साथ में स्क्रीन शेयर करूंगा।

Amit Ranjan to share screen with Bobby Deol
बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे अमित रंजन

लेकिन ये सच हुआ और मैं साथ में काम किया ये मेरे लिए अलग अनुभव था। घर वालों को जब पता चला की मैं धर्मेंद्र के बेटे के साथ काम कर रहा हूं वो फुले नहीं समा रहे थे।

मैने जब कैरियर की शुरुआत की थी तो मेरे परिवार वालों को ये फील्ड सुरक्षित नही लग रहा था मगर अब परिवार वाले भी खुस है। और सपोर्ट कर रहे है।

प्रकाश झा मेरे आइडियल

अमित रंजन ने भास्कर से बातचीत के दौरान कहा की प्रकाश झा मेरे आइडियल है। उनके साथ काम करना बेहद ही खुशनुमा पल रहा मेरे लिए। मैं उनके संरक्षण में काम करके बहुत कुछ सीखा हुं और आगे भी सीखना चाहता हूं।

Amit Ranjan said that Prakash Jha is my idol
अमित रंजन ने कहा की प्रकाश झा मेरे आइडियल है

प्रकाश झा की डांट मुझे आशीर्वाद जैसा लगता है। सेट पर जब वो डांटते थे तो लगता था कि आज के क्लास की शिक्षा मिल गई।

आलिया भट्ट के साथ काम करना सपना

अमित भविष्य में आलिया भट्ट के साथ अहम रोल में काम करने की इच्छा रखते है। अमित कहते है की आलिया भट्ट उनकी फेवरेट अभिनेत्री है।

dream to work with Alia Bhatt
आलिया भट्ट के साथ काम करना सपना

उनके काम करने का तरीका उनका अंदाज उन्हें खूब भाता है। अमित कहते है आलिया भट्ट हम लोग के एज के अकॉर्डिंग है तो अगर मैं उनके साथ काम करता हु तो मुझे बहुत खुशी मिलेगी।

---Advertisement---