प्रकाश झा की आश्रम 3 में काम कर रहे पटना के अमित रंजन इससे पहले उनकी ही फ़िल्म आह्वान में भी काम कर चुके हैं। अमित रंजन ने बताया कि प्रकाश झा के साथ काम करना हमेशा से ही रोमांचक होता है। वो एक्टिंग की बारीकियों को बड़े ही सधे अंदाज में समझाते हैं।
बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. रंग मंच की दुनिया में कई ऐसे मौके आए हैं जब बिहार की प्रतिभाओं ने देश स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है।
बिहार के एक ऐसे ही कलाकार हैं अमित रंजन, जो इन दिनों बॉलीवुड में अपने कला का लोहा मनवा रहे हैं। अमित रंजन प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम 3 में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इससे पहले अमित रंजन ने प्रकाश झा की फिल्म आवाह्न में भी काम किया था और अब इसके बाद वो प्रकाश झा के ही वेब सीरीज आश्रम के पार्ट 3 में बॉबी देओल जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं।
इस वेब सीरीज के दो सीजन पहले ही रिलीज हो चुके है। दोनों ही सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था। लेकिन सीजन 3 बिहार वालों के लिए खास होने वाला है। क्योंकि बिहार के अमित रंजन भी नजर आने वाले हैं।
किस रोल में आयेंगे नजर?
अमित रंजन इस वेब सीरीज में बेहद अहम भूमिका में नजर आने वाले है। अमित इस वेब में आईबी के अंडर कवर एजेंट का किरदार निभा रहे है। जो ढोंगी बाबा के आश्रम में मेडिकल विभाग में एक डॉक्टर के एसिटेंट बनकर जाते है।
अंदर से सारी खुफिया जानकारी अपने आईबी को देते है। इस दौरान अमित को बाबा के आश्रम में काम करने वाली अनुरिता झा जो इस वेब में कविता का रोल कर रही है।
उनसे प्यार हो जाता है। फिर दोनों मिलकर अंदर की खुफिया जानकारी बाहर पहुंचाते है। इस वेब के हर ऐपिसोड में अमित रंजन नजर आने वाले हैं।
अमित जब पटना पहुंचे तो मीडिया ने अमित से मुलाकात की और मुलाकात के दौरान इस वेब सीरीज में उनकी भूमिका और यहां तक के सफर के बारे में खास बातचीत की।
इस दौरान अमित ने बताया की उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मौर्य टीवी पर आने वाले शो ‘ हा मैंने भी प्यार किया ‘ से किया था।
जिसके बाद उन्होंने कई शॉर्ट फिल्म भी की लेकिन उन्होंने कहा की जब मैं आश्रम जैसे वेब में काम किया तो मुझे एक अलग पहचान मिली। लोगों ने मुझे जाना मुझे काफी खुशी हुई की मैं इस स्तर के वेब सीरीज में काम कर पाया।
सम्बंधित ख़बरें





बचपन से जिसे टीवी पर देखता था, उसके साथ काम करना अनोखा अनुभव
अमित ने कहा की बॉबी देओल बॉलीवुड के इतने बड़े अभिनेता हैं। उनके पिता धर्मेंद्र भी बॉलीवुड की हस्तियों में से एक है। मैं बॉबी देओल को बचपन से टीवी पर देखता आ रहा था। लेकिन मैने कभी नहीं सोचा कि एक दिन साथ में स्क्रीन शेयर करूंगा।
लेकिन ये सच हुआ और मैं साथ में काम किया ये मेरे लिए अलग अनुभव था। घर वालों को जब पता चला की मैं धर्मेंद्र के बेटे के साथ काम कर रहा हूं वो फुले नहीं समा रहे थे।
मैने जब कैरियर की शुरुआत की थी तो मेरे परिवार वालों को ये फील्ड सुरक्षित नही लग रहा था मगर अब परिवार वाले भी खुस है। और सपोर्ट कर रहे है।
प्रकाश झा मेरे आइडियल
अमित रंजन ने भास्कर से बातचीत के दौरान कहा की प्रकाश झा मेरे आइडियल है। उनके साथ काम करना बेहद ही खुशनुमा पल रहा मेरे लिए। मैं उनके संरक्षण में काम करके बहुत कुछ सीखा हुं और आगे भी सीखना चाहता हूं।
प्रकाश झा की डांट मुझे आशीर्वाद जैसा लगता है। सेट पर जब वो डांटते थे तो लगता था कि आज के क्लास की शिक्षा मिल गई।
आलिया भट्ट के साथ काम करना सपना
अमित भविष्य में आलिया भट्ट के साथ अहम रोल में काम करने की इच्छा रखते है। अमित कहते है की आलिया भट्ट उनकी फेवरेट अभिनेत्री है।
उनके काम करने का तरीका उनका अंदाज उन्हें खूब भाता है। अमित कहते है आलिया भट्ट हम लोग के एज के अकॉर्डिंग है तो अगर मैं उनके साथ काम करता हु तो मुझे बहुत खुशी मिलेगी।