---Advertisement---

लोगों के बीच कौतूहल का विषय बने शहर में लगे “हैं तैयार हम” के पोस्टर का आखिरकार खुल ही गया राज, आपने देखा क्या ?

वैसे तो पोस्टर का मतलब होता है किसी ब्रांड की मार्केटिंग, कोई सूचना या फिर अन्य प्रचार प्रसार। मगर बीते कुछ दिनों से एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ था। बिहार के लगभग सभी शहरों में बहुत ही भारी मात्रा में दिख रहा था।

 

 

 

पोस्टर किसी भी ब्रांड या चेहरे का जबाब होता है मगर यह पोस्टर देखने के बात कई सवाल आपके मस्तिष्क में घूमने लगेगा।लाल रंग के बैकग्राउण्ड पर सफेद अक्षरों में लिखा “ है तैयार हम” साथ में “जल्द आ रहा है” । इस पोस्टर में ना ही किसी ब्रांड का नाम है, न ही कोई सरकारी या गैर सरकारी logo और न ही कोई डिजिटल address. कुल मिलाकर एकदम पहेली की तरह।

 

 

लोगों से पूछा गया तो किसी ने बताया कि हो सकता है यह किसी शॉपिंग मॉल का कमिंग सून एड हो। किसी ने कहा कि यह भारत मे वैक्सीन लेने को लेकर है। वहीं किसी ने बताया कि यह पोस्टर किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ है। मगर प्रश्न अभी भी वही है , आखिर यह है क्या ??????

हालांकि अब इसका राज खुल चुका है। दरअसल यह पोस्टर STAR CEMENT का है, जिसने बड़े ही शानदार अंदाज में मार्केट के अंदर काफी चर्चा मचा दी। वही पोस्टर पर अक्षय कुमार भी पायलट के ड्रेस में नजर आ रहे है।