जंक्शन पर रूट रिले इंटर लॉकिंग (आरआरआई) कार्य को लेकर सोमवार से मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस वाया रामदयालुनगर-हाजीपुर छपरा, सीवान-गोरखपुर के रास्ते जाएगी। एनआई कार्य को लेकर सप्तक्रांति अपने निर्धारित रूट से नहीं चलेगी। यह ट्रेन 19 मार्च तक वाया हाजीपुर के बदले मार्ग से चलेगी। इसके अलावा दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस वाया दरभंगा सीतामढ़ी-रक्सौल नरकटियागंज, गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम मंगलवार को वाया बरौनी, हाजीपुर, छपरा के रास्ते गोरखपुर चलेगी। इसके अलावा अन्य डाउन ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-बल्साड 09052 सोमवार को रद्द रहेगी।
क्षेत्रीय अधिकारी टीके मिश्रा ने बताया कि प्री- एनआई का विशेष कार्य होना है जिस कारण सप्तक्रांति समेत अन्य ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं।