अयाेध्या: रामलला को 500 साल बाद मिला बेड, अब भरत संग मखमली रजाई ओढ़ रहे, माखन की जगह तिल का भाेग : 5 अगस्त 2020 को भूमिपूजन के बाद से रामलला काे चांदी के सिंहासन व सोने के मुकुट के बाद अब ठंड में उनके शयन के लिए नए बेड के साथ गद्दा-रजाई भी लगाई गई है। रामलला को यह बेड पांच सौ साल बाद मिला है। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि अभी तक रामलला को उनके स्थान पर ही सिंहासन हटाकर रात में गद्दा बिछाकर शयन कराया जाता था।

अब उनके साथ उनके बेड पर भरत व दूसरे बेड पर लक्ष्मण व शत्रुघ्न को शयन कराया जा रहा है। उन्हें गुनगुने जल से स्नान कराया जा रहा है। गर्म कपड़ाें के साथ उनके विग्रह के सामने अंगीठी व हीटर भी जलाई जा रही है। भोग में माखन की जगह तिल का भोग लगाया जा रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …

Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्स

नए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…

कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…

बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!