---Advertisement---

50 साल साथ रहने के बाद दादा-दादी का हुआ झगड़ा तो सीधे थाने पहुंच गए, मिठाई खिला की सुलह

कहते हैं झगड़े तो रिश्ते की मजबूती मापने का मीटर होते हैं. लेकिन, यही झगड़े अगर बढ़ जाएं तो घर की बात थाने और कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाती है. हालांकि, रिश्ता अगर उत्तर प्रदेश के इन दादा-दादी जैसा हो तो मामला प्यार से सुलझ भी जाता है.  

दादा-दादी का प्यारा वीडियो

Dada-Dadi Twitter

जी हां, इन दिनों एक दादा-दादी का मासूम सा वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. दरअसल, किसी बात को लेकर इनकी लड़ाई हो गई थी. झगड़े के कारण काफी दिनों से इनकी बोलचाल बंद थी. झगड़े की गंभीरता इस बात से समझिए कि ये दोनों थाने तक पहुंच गए. हालांकि पुलिसवालों की सूझबूझ और इन बुजुर्ग दंपत्ति की समझ से झगड़े को प्यार से सुलझा दिया गया.

50 साल पहले हुई थी शादी

यूपी के गोंडा जिले के लोनियन पुरवा मौजा बनगांव निवासी शिवनाथ और उनकी पत्नी जनका देवी कुछ दिन पहले कटरा बाजार थाने पर अपनी शिकायत ले कर पहुंचे थे. दोनों ने प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह को अपनी समस्या बताई. इन्होंने बताया कि उनकी शादी को 50 साल हो चुके हैं. काफी समय से ये दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.

बुजुर्ग दंपत्ति का कहना था कि, दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा और कहासुनी हो गई थी जिसके कारण दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. प्रभारी निरीक्षक ने दोनों बुजुर्गो की बातों को गम्भीरता से सुना और बुजुर्ग दंपति को समझाया. प्रभारी निरीक्षक की बात ने बुजुर्ग दंपति पर असर किया और इसके बाद दोनों ने जीवन भर कभी न अलग होने का वादा किया.

वायरल हो रहा है वीडियो

अब इस बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दादा-दादी बड़े प्यार से एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. यूपी पुलिस के सचिन कौशिक ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘दादा-दादी का झगड़ा हुआ और थाने तक पहुंच गया, अब समझौता देखिए.खूबसूरत वीडियो.’

वीडियो में पहले दादी दादा को मिठाई खिलाती हैं. इसके बाद दादा ये कहते हुए दादी को मिठाई खिलाते हैं कि, ‘आगे से लिहाज रखियो’. दादी पहले मिठाई खाने से मना करती हैं, फिर दादा उसे अपने हाथ से ही खिला देते हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोगों को दादा-दादी का प्यारा अंदाज और पुलिस की सूझबूझ काफी पसंद आ रही है.

---Advertisement---

LATEST Post