---Advertisement---

5 सीटों पर चुनाव का ऐलान, आरसीपी सिंह, मीसा भारती समेत इन नेताओं का भविष्य दांव पर

देश में राष्ट्रपति चुनाव से पहले राज्यसभा की खाली होने वाली सीटों पर चुनाव आयोग ने चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा की जून से अगस्त के बीच रिक्त होने वाली 57 सीटों के लिए चुनाव आयोग 10 जून को मतदान कराएगा। जिसे भारत में राष्ट्रपति चुनाव से पहले होने वाले राज्यसभा के चुनाव को काफी अहम माने जा रहे हैं। क्योंकि केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी फिलहाल उच्च सदन में 95 सीटों के साथ अव्वल है, और चुनाव के बाद वह फिर 100 का आंकड़ा पार कर सकती है। वैसे राज्यसभा में मनोनीत सांसदों की 7 सीटें इस वक्त खाली हैं।

वहीं राज्यसभा की 57 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए आयोग ने एलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होंगे। इन सीटों में उत्तर प्रदेश बेहद अहम है, क्योंकि यूपी की 11 सीटें खाली हो रही हैं, जिन पर भी राज्यसभा चुनाव होना है।

इन सीटों में बिहार की 5, झारखंड की 2, समेत कुल 15 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा। चुनावों के नोटिफिकेशन 24 मई को जारी होगा। वहीं 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख 1 जून तय की गई है। वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 3 जून है। सभी 57 सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 10 जून को ही वोटों की गिनती शाम 5 बजे होगी।

वहीं बिहार की होने वाली इन पांच सीटों में JDU कोटे से राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, लालू प्रसाद यादव की बड़ी और राजद कोटे से सांसद बेटी मीसा भारती, भारतीय जनता पार्टी के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे की खाली हो रही सीट पर चुनाव होगा।