Sponsored
Breaking News

मुजफ्फरपुर में बनेंगे 48 नए कंटेनमेंट जोन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Sponsored

मुजफ्फरपुर। जिले में कोरोना चेन तोडऩे के लिए नए 48 कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। रविवार को विभाग ने इसका निर्णय लिया है। एसीएमओ ने इसका प्रस्ताव पूर्वी व पश्चिमी एसडीओ को भेजा है। जिले में अब तक 795 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। इनमें आने-जाने की मनाही कर दी गई है। सीएस डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि लगातार मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में माइक्रो के बजाय अब कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया गया है। इनकी घेराबंदी की जा रही हैताकि मरीज बाहर न जा सकें।

Sponsored




Sponsored

इन जगहों पर बनेंगे कंटेमेंट जोन
आदर्श नगर मझौलिया रोड, गंगौली वार्ड-2 औराई, रतवाड़ा, औराई, घसना वार्ड-14 औराई, मधुबन धनश्यामपुर, वार्ड- 15 औराई, कोकिल बाड़ा, औराई, मकसूदपुर, औराई, बरैठा वार्ड-4, कटरा, शांतिपुर बोचहां, भगवानपुर दरिया, वार्ड-12 बोचहां, मैदापुर बोचहां, रामदास मझौली, गउ़हा रोड, वार्ड-4 बोचहां, सर्फूदीनपुर बोचहां, बहलोलपुर बोचहां, मैठी एक्सिस बैंक के पास गायघाट, मधुकर छपरा, कांटी, टरमा, कांटी, कांटी भगवानपुर नुनफर, रौशनपुर, कांटी, कांटी वार्ड- 7, लखनपुर मां जानकी मंदिर, कटरा, बसघट्टा कटरा, बाकुची, कटरा, सकरी सरैया, कुढऩी, बाजितपुर, कुएऩी, कमतौल बलिया, कुढऩी, मकदूमपुर, मड़वन, द्वारिकानाथ, मड़वन, बरकागांव, मड़वन, मंसूरपुर, मड़वन,पकड़ी पकोही, मडवन,मिर्जापुर, मड़वन, झपहां, मीनापुर, सांढा डम्बर, मोतीपुर, श्री राम कॉलोनी, वृदावन कॉलोनी, गोबरसही, चुनाबटी रोड, शाहपुर मरीचा, शंकर नगर खबरा, सोडा गोदाम, ब्रह्मपुरा, पंचवटी कॉलोनी, कलमबाग चौक, ठाकुर नागेश्वर लेन, रामबाग रोड, मेहदी हसन ब्रह्मपुरा, जुरन छपरा, रोड नंबर- 2, चाणक्यपुरी बैरिया, धोबियाघाट, योगियामठ।

Sponsored


Sponsored

कुढऩी में एक की मौत, नौ मिले संक्रमित
कुढऩी : त्रिवेणी सिंह बालिका उच्च विद्यालय मुजफ्फरा कमतौल के संस्थापक सह मुजफरा कमतौल निवासी सुरेश प्रसाद सिंह की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। उन्होंने 23 अप्रैल को प्राथमिक सामुदायिक केंद्र कुढऩी में जांच कराई थी। इसमें कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। डॉक्टरों ने उन्हेंं होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी।

Sponsored


Sponsored

रविवार को तबीयत बिगडऩे पर स्वजन ने उन्हेंं तुर्की कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। वहां मौत हो गई। उनकी मौत पर मुखिया अरविंद कुमार सबीन, सरपंच राजकुमार राय, पूर्व मुखिया रामसागर पटेल, रमेश कुमार छोटन, मुखिया सुरेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, रत्नेश पटेल, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुजीत रजक आदि ने शोक जताया है। उधर प्राथमिक सामुदायिक केंद्र कुढऩी में 122 लोगों की जांच में नौ पॉजिटिव पाए गए।

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Input: JNN

Sponsored
Sponsored
Editor

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored