देश की अरबपति शख्सियतें आसमान के सितारों से कम नहीं होतीं. आम लोग इन्हें टीवी या अखबारों में देख तो पाते हैं लेकिन इन तक पहुंच नहीं पाते. इनकी एक अलग ही दुनिया होती है. ऐसे में रतन टाटा आदि जैसे दिग्गज उद्योगपतियों को साधारण लोगों की तरह जीवन जीते देखना चर्चा का विषय बन जाता है.
चाय और Parle G बिस्कुट के साथ राहुल भाटिया
My fellow passenger on a @IndiGo6E BLR-DEL flight this week… Billionaire Rahul Bhatia, Promoter & MD, IndiGo, enjoying his Parle-G dipped in tea.
Shows you don’t have to be Richard Branson or V Mallya to build a successful airline with 57% market share. pic.twitter.com/K2F5bWXUxU
— Y P Rajesh (@YPRajesh) July 22, 2022
इस बार साधारण जीवनशैली की मिसाल पेश की है देश की जानी-मानी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया ने. वह अपने सादे व्यवहार से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में वह एक हवाई यात्रा के दौरान एक आम इंसान की तरह चाय में पारले जी बिस्किट डुबोकर खाते नजर आ रहे हैं. राहुल भाटिया की यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
हो रही है सादगी की तारीफ
Maybe only inn exit row seat could tall,big&handsome #RahulBhatia have a enough leg space:The point I’m making @IndiGo6E:does he know how to open the emergency exit window in emer’cy&did the Lead Cabin Crew have the professionalism to demonstrate its to #BIGboss? maybe next flt!
— Shakti Lumba (@CaptShaktiLumba) July 22, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिगो एयरलाइन के प्रमोटर और एमडी राहुल भाटिया की यह वायरल तस्वीर बेंगलुरु से दिल्ली के बीच हवाई यात्रा की है. इस तस्वीर में वे चाय में पारले जी बिस्किट डुबोकर खाते दिख रहे हैं. राहुल भाटिया के सादगी की इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है. अब सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है. कई ट्विटर यूजर्स ने उनकी यह तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर राहुल भाटिया की सादगी की तारीफ की है.
एक हाथ में चाय का कप और दूसरे हाथ में 5 रुपये वाला पारले जी का बिस्किट लिए राहुल भाटिया अरबपति हैं. फोर्ब्स के अनुसार, राहुल भाटिया और उनके पिता कपिल भाटिया की रियल टाइम नेटवर्थ करीब 38,000 करोड़ रुपये है.
सहयात्री ने साझा की तस्वीर
Absolute inspiration 🙏🏻
— Akshay Chaturvedi (@Akshay001) July 22, 2022
सम्बंधित ख़बरें
Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्सनए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!
Everyone loves Parle-G 🙂
— Devina Sengupta (@DevinaSengupta) July 22, 2022
Rahul Bhatia is one of the finest leader and a great visionary leader. I have been privileged to have been with IndiGo from 2008 till 2015. Very humble and down to earth leader. God bless 🙏
— Syed Hidayath Hasan (@Hidayath_Sajedi) July 22, 2022
I admire those who can dunk Parle-G in their tea in public. Solidarity with such people 💪
— Jigyāsu 🇮🇳 (@Manish_Pajan) July 22, 2022
सोशल मीडिया पर लोग राहुल भाटिया और विजय माल्या की तुलना कर रहे हैं. इस तस्वीर को वाईपी राजेश नाम के एक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. वह इस उड़ान के दौरान राहुल भाटिया के सहयात्री थे.
उन्होंने इस संबंध में लिखा:
“इंडिगो की बेंगलुरु-दिल्ली उड़ान के दौरान मेरे सहयात्री अरबपति राहुल भाटिया हैं. वो इंडिगो एयरलाइन के प्रमोटर और एमडी हैं. राहुल चाय में डुबोकर पारले-जी बिस्किट का आनंद ले रहे हैं. यह दिखाता है कि 57% मार्केट शेयर के साथ एक सफल एयरलाइन कंपनी चलाने के लिए आपको रिचर्ड ब्रैनसन या विजय माल्या होने की जरूरत नहीं है.”