BIHARNationalPoliticsSTATE

283 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, बिहार के सभी शहरों में नए रेट हुए लागू

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 283 रुपए तक की कमी। 19 किलो और 47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में बड़ी राहत आइओसीएल भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम ने जारी की नई दरें। पटना सहित बिहार के सभी शहरों में नया रेट लागू

 

सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में संशोधन किया है। कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 283 रुपये तक की बड़ी राहत दी गयी है।

Sponsored

19.5 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 113.50 रुपये घटाकर 1997.00 रुपये कर दी गयी है। अब तक इसकी कीमत 2110.50 रुपये थी।

Sponsored

47 किलो वाले सिलेंडर की कीमत भी घटी

बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने कहा कि 47.5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत भी 283.00 रुपये घटा दी गयी है।

Sponsored

इस सिलेंडर की कीमत 5269.00 रुपये से घटकर 4986.00 रुपये हो गयी है। घरेलू रसोई गैस की कीमतें यथावत रखी गयी हैं।

Sponsored

Sponsored

तीन श्रेणियों में कोई बदलाव नहीं

14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1151.00, पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत 423.50 रुपये, 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 826.50 रुपये पर यथावत है।

Sponsored

इससे होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को राहत मिलेगी। घरेलू रसोई गैस में किसी तरह का घटबढ़ नहीं हुआ है। कीमतें यथावत रखी गयी हैं। नयी दरें एक नवंबर से लागू हो गयीं हैं।

Sponsored

अक्टूबर में भी सस्ता हुआ था कामर्शियल सिलेंडर

अक्टूबर माह में भी कामर्शियल सिलेंडर की कीमत घटायी गयी थी। 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 39.50 कम की गयी थी। इसी तरह से 47.5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 99.00 रुपये कम की गयी थी।

Sponsored

इस तरह से दो माह में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 203 . 00 रुपये की राहत मिल चुकी है। इसी अवधि में 47.5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में भी 382.00 रुपये की राहत दी गयी है। इससे होटल, रेस्टोरेंट जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बड़ी राहत मिली है।

Sponsored

अब हर महीने निर्धारित होगी गैस की कीमत

रसोई गैस की कीमत अब हर महीने निर्धारित की जाती है। कभी-कभार इनकी कीमतों को महीने में दो बार भी पुनर्निधारित किया जाता है। बिहार में घरेलूू गैस सिलेंडर की कीमत देश की राजधानी दिल्‍ली से करीब 50 रुपए अधिक है।

Sponsored

Comment here