ADMINISTRATIONTECHNOLOGY

20 साल के युवक को लगा मोबाइल का भयंकर लत, घरवालों को पहचान भी नहीं पा रहा शख्स

DESK : मोबाइल एडिक्शन के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान में आया है. मामले को जानकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां पर एक युवक को मोबाइल का इस कदर लत लग गया है कि वह अपना धसु-बुध तक खो चुका है. आलम यह है कि अब यह 20 वर्षीय युवक अपने घरवालों तक को नहीं पहचान पा रहा है. फिलहाल घरवालों ने उसे चुरु के अस्पताल में भर्ती कराया है

Sponsored

जानकारी के मुताबिक 20 साल का अकरम बिजली बाइंडिंग का काम करता है. खबरों की माने तो वह पिछले पांच दिन से सोया नहीं है. युवक के चाचा ने बताया कि पिछले एक महीने से वह अपना टाइम मोबाइल पर ज्यादा स्पेंड करने लगा था. कई बार तो ऐसा हो जाता था कि वह पूरी-पूरी रात मोबाइल पर लगा रहता था. उसकी लत इस कदर बढ़ गई थी कि उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया था. अकरम की मां ने बताया कि जब वह उसे खाना देने जाती थीं तो वह खाने को बिस्तर पर गिरा देता था.

Sponsored

आपको बता दें कि हाल के दिनों में मोबाइल की लत के केसेज बहुत तेजी से बढ़े हैं. इसको लेकर बड़े पैमाने पर अवेयरनेस भी फैलाई जा रही है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को एक निश्चित समय तक ही मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए.

Sponsored

 

 

Comment here