ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsHealth & WellnessNationalPolicePolitics

15 से 18 साल के बच्चों को आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन, बिहार में 2801 स्थानों पर बनाया गया सेंटर

PATNA-बिहार में 2801 केंद्रों पर किशोरों को आज से लगेगा कोरोना टीका, मेगा अभियान: सीएम आईजीआईएमएस से करेंगे शुरुआत : बिहार में 2801 टीकाकरण केंद्रों पर 15 से 18 वर्ष के 83.46 लाख किशोरों के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत सोमवार से होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह दस बजे आईजीआईएमएस, पटना के परिसर में किशोरों के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

Sponsored

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रतीक के रूप में वहां आधा दर्जन किशोरों को कोरोना टीका की खुराक दी जाएगी। पहले दिन किशोरों के कोरोना टीकाकरण का मेगा अभियान आयोजित किया जाएगा।

Sponsored

पटना में 87 केंद्र बनाए गए हैं। टीका लेने के बाद बच्चों को आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर रुकना होगा। राज्य के प्रत्येक प्रखंड में एक विद्यालय को किशोरों के टीकाकरण को लेकर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

Sponsored

Comment here