BIHARBreaking NewsBUSINESSReligion

PATNA-इस बार बड़ी नहीं, छाेटी मूर्तियों की डिमांड ज्यादा : सरस्वती पूजा काे लेकर मूर्तिकाराें में इस बार थाेड़ी सी राहत है। दरअसल, पिछले दाे वर्ष से काेराेना की मार झेल रहे मूर्तिकाराें काे राेजी-राेटी का संकट था। बड़ी मूर्तियाें की बिक्री बहुत कम हाे रही थी, लेकिन इस बार छाेटी मूर्तियाें की डिमांड बढ़ी है। इससे मूर्तिकाराें ने राहत की सांस ली है।

Sponsored

इस संबंध में शिवशंकर पंडित का कहना है, प्रशासन ने साेशल डिस्टेंसिंग के बीच सरस्वती पूजा की छूट दी है। हालांकि, सार्वजनिक स्थलाें पर अनुमति के बाद ही प्रतिमा स्थापित करनी है। ऐसे में लाेग बड़ी की बजाय छाेटी प्रतिमाओं काे ही तरजीह दे रहे हैं। उनका कहना है कि घर में छाेटी प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने में आसानी हाेती है।

Sponsored

इससे मूर्तिकाराें काे थाेड़ी राहत मिली है और छाेटी मूर्तियां तैयार कर रहे हैं। मूर्तिकार अजय पंडित का कहना है, काेराेना के कारण सरकार की ओर से धार्मिक आयाेजनाें पर प्रतिबंध काे ध्यान में रखते हुए बड़ी मूर्तियाें का निर्माण कम किया गया है। इसके बाद भी 50% से कम आडर मिले हैं। मूर्तिकार बबलू पंडित का कहना है, उनका खानदानी पेशा मूर्ति बनाना है। वर्ष भर वे धार्मिक आयाेजनाें की प्रतीक्षा करते हैं, लेकिन लगातार आयाेजनाें पर प्रतिबंध से आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि छाेटी मूर्तियाें की मांग थाेड़ी बढ़ी है।

Sponsored

Comment here