सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम 30 मई को घोषित हो गए. हर साल की तरह इस साल भी बहुत से लोगों की मेहनत सफल हुई तो बहुतों के दिल टूट गए. कई असफल उम्मीदवारों के पास आगे के लिए भी मौके होंगे लेकिन कई उम्मीदवार ऐसे भी रहे जिनके पास ये आखिरी मौका था. इन्हीं में से एक ऐसा उम्मीदवार भी रहे जो अपने अंतिम प्रयास में सफलता से मात्र 11 अंक पीछे रह गए.
10 साल की मेहनत हुई खत्म
इस यूपीएससी उम्मीदवार का ट्वीट अब वायरल हो गया है. रजत संब्याल नामक इस उम्मीदवार ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “यूपीएससी में यह उनका छठा प्रयास था, लेकिन वह अपने कम स्कोर के कारण सफल नहीं हो सके.” उन्होंने अपने ट्वीट में अपनी मार्कशीट की एक तस्वीर भी पोस्ट की और साथ में लिखा कि, “वह 11 अंकों से चूक गए हैं.” रजत का कहना है कि उनकी 10 साल की मेहनत खत्म हो गई.
बता दें कि रजत अब तक के छह प्रयासों में से 3 बार प्रीलिम्स में असफल रहे, तो वहीं दो बार मेन्स पास नहीं कर सके. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, “अपने आखिरी प्रयास में कल साक्षात्कार में कम अंक के कारण मैं हार गया. 11 अंकों से चूक गया.”
रजत हुए भावुक
रजत संब्याल की भावुकता और निराशा को देखते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे सवाल किया कि लोग यूपीएससी के प्रति इतने जुनूनी क्यों होते हैं? वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें दूसरे रास्ते तलाशने की सलाह दी. बता दें कि रजत एक सिविल इंजीनियर हैं. कुछ लोग ऐसे भी थे जिहोंने रजत की हिम्मत बधाई और मजबूत बनने और अपने सपने को न छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया.
सम्बंधित ख़बरें
लोगों ने दी तरह तरह की सलाह
रजत की पोस्ट पर बहुत से लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. आईआरएस अधिकारी विकास प्रकाश सिंह ने उनके लिए लिखा कि, ”आप साक्षात्कार के चरण में पहुंच गए हैं, यह साबित करता है कि आपके पास धैर्य और दृढ़ संकल्प है. इससे आपको आगे बढ़ने के लिए जो भी करियर चुनना है, उसमें आपकी बहुत मदद मिलेगी. शुभकामनाएं!”