ADMINISTRATIONAUTOMOBILESBIHARBreaking NewsNationalNaturePolicePoliticsTravel

होली खत्म होते ही महंगा हुआ विमान किराया, पटना से दिल्ली—मुम्बई जाने के लिए खर्च हो रहा 20000

होली के बाद लौटने लगे कामकाजी, बढ़ा किराया, विमानों का किराया सातवें आसमान पर, पटना से अन्य शहरों के हवाई टिकट के दाम, रविवार का हाल : दिल्ली का किराया – 14,500 तक मुंबई का किराया – 17,000 लखनऊ का किराया -13,000 कोलकाता का किराया – 15,000 हैदराबाद का किराया- 13000 बेंगलुरु का किराया – 19,000 चेन्नई का किराया – 20,500 तक गोवा का किराया- 14,000 तक अमृतसर का किराया – 20,000, सोमवार का हाल चेन्नई का किराया – 13,500 तक गोवा का किराया- 14,000 तक अमृतसर का किराया – 18,000 तक पहुंचा दिल्ली का किराया – 13,500 तक मुंबई का किराया – 20,000 तक हैदराबाद का किराया- 13,000 बेंगलुरु का किराया – 15,000 तक पहुंच गया

होली में घर आने वाले कामकाजी त्योहार के बाद दूसरे शहरों को लौटने लगे हैं। काम पर लौटने की भीड़ का असर यह हुआ है कि पटना से अन्य शहरों की टिकट का किराया चार से पांच गुना तक महंगा हो गया है। रविवार को पटना से दिल्ली जाने का किराया साढ़े 14 हजार तक चुकाना पड़ा।

Sponsored

हालांकि वे लोग राहत महसूस कर रहे थे, जिन्होंने टिकटें पहले बुक करा ली थीं। हवाई यात्रा विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक बुकिंग की मारामारी रहेगी उसके बाद डिमांड कम होने पर किराया भी कम होता जाएगा। बता दें कि हर पर्व या त्योहार के मौके पर जब भी आवागमन बढ़ने के कारण टिकटों की मांग बढ़ती है तो सभी एयर लाइंस के टिकटों के दाम में बढ़ोत्तरी हो जाती है। वैसे भी हाल के दिनों में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Sponsored

Comment here