Pune: आज देश महिला उत्थान की बातें करता है और देश के नेता भी महिलाओ को आगे बढ़ाने के आए कर रहे हैं। परन्तु इससे पहले से ही देश की बेटियां IAS-IPS अफसर बन रही है और बड़ी बड़ी कंपनी में उच्च पदों पर आसीन हैं। आज महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही है। यहाँ एक ऐसी ही बेटी के बारे में बताया जा रहा है, जिसने अपनी आईडिया और मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया है।
एक भारतीय महिला व्यवसाई है नमिता थापर (Business Woman Namita Thapar)। आज लोग इनकी सफलता की मिसाल दे रहे हैं। नमिता थापर भारत में एक कंपनी Emcure फार्मास्युटिकल्स की सीईओ हैं। नमिता को शार्क टैंक इंडिया में एक निवेशक के रूप में देखा गया है। महाराष्ट्र ने पुणे शहर में उनके काम से उन्हें बहुत सम्मान मिलता है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है की नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था। अपने पूरे जीवन में, उन्हें माता-पिता का सपोर्ट मिला। पेरेंट्स ने उन्हें अच्छी शिक्षा दी। अपनी बिटिया को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी। उन्होंने पुणे, महाराष्ट्र के एक स्कूल से स्नातक किया है। फिर उन्होंने आईसीएआई से चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढाई पूरी की। CA की पढाई कबहूत ही कठिन मानी जाती है। इसके बावजूद नमिता ने CA की परीक्षा अच्छे अंको से पास की।
उन्हें आगे भी पढ़ने का मन था, तो वे MBA करने के लिए ड्यूक यूनिवर्सिटी के फुकुया स्कूल ऑफ बिजनेस गई। नमिता का सपना था की वे एक बड़ी बिजनेस वुमन बने। उन्होंने अपना बिजनेस करने के लिए बहुत रिसर्च की और सीखने की ललक के चलते सभी बारीकियां सीखती रही। इस बीच उनकी शादी भी हो गई। उनके पति का नाम विकास थापर है और उनके दो बच्चे वीर थापर और जय थापर भी हुए।
उन्होंने आईसीएआई से चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में भी काम किया है। नमिता थापड़ ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका का रुख किया। नमिता थापर ने ड्यूक यूनिवर्सिटी के फुकुया स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है। नमिता ने संयुक्त राज्य अमेरिका में गाइडेंट कॉर्पोरेशन में वित्त और विपणन में मुख्या पदों पर रहते हुए 6 साल काम भी किया।
नमिता (Namita Thapar) ने इस कॉर्पोरेशन में अलग-अलग पदों पर काम किया। कुछ सालों में बिजनेस की दुनिया में शानदार अनुभव लेकर नमिता भारत लौट आईं। आज के समय में नमिता थापर एक वैश्विक दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की कार्यकारी निदेशक हैं। 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार के साथ, एमक्योर का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में है।
उन्होंने साल 2007 में Emcure ज्वाइन किया और वित्त, घरेलू विपणन और मानव संसाधन जैसे बहु-कार्यात्मक पोर्टफोलियो का प्रबंधन किया। आज, यह पूरे भारत में 3000 से अधिक चिकित्सा प्रतिनिधियों के मैनेजमेंट को देहक रहा है, जो 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू दे रहा है।
Namita Thapar, one of the ‘sharks’ on the reality show #SharkTankIndia, has invested Rs 10 crore in entrepreneurs on the show during Season 1.#namitathapar #investments pic.twitter.com/uyL3ZcimWa
— Indian Startup News (@indstartupnews) February 10, 2022
सम्बंधित ख़बरें
गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार अब बिहार तक, जानिए कौन-कौन से शहरों से होकर गुजरेगा भारत का सबसे लंबा Express-way!जब Bihar के खेत में दौड़ने लगी Train, रेलवे की लापरवाही का वीडियो हुआ Viralरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में मिथिला से भेजा जाएगा पान, पाग और मखान, जानिए क्या-क्या है तैयारी ?बिहार को नए साल पर मोदी सरकार देगी बड़ा तोहफा, खुद नितिन गडकरी करने वाले है लोकार्पण…BJP की जीत के लिए 6 साल तक नंगे पांव घुमा ये कार्यकर्ता, अब खुद शिवराज चौहान ने पहनाया जूता…
वे फिनोलेक्स केबल्स और फुकुया स्कूल ऑफ बिजनेस के बोर्ड में भी सदस्य हैं। नमिता इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की फाउंडर और CEO भी हैं, जो एक शैक्षिक कंपनी है। यह कंपनी 11 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों को व्यवसाय सिखाती है। वह यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गनाइजेशन, पुणे की सदस्य भी हैं। यह हालिया समय में मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद में सर्विस दे रही है। शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर एक सफल बिजनेस वुमेन हैं।
#NamitaThapar, executive director of #EmcurePharmaceuticals, has become an inspiration for meme fest, thanks to #ShankTank India, a reality show where she is one of the seven sharks that put their money on unique business ideas and startups
Read more here: https://t.co/LCqRR6ZQAE pic.twitter.com/fGcx9t6Nl4— Pune Mirror (@ThePuneMirror) February 4, 2022
एक रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) अपने अलग फॉर्मेट की वजह से फेमस हुआ है। यह एक बिजनेस रियलिटी शो है, जिसमें जज शार्क टैंक के रूप में नजर आते हैं। इस रियलिटी शो में लोग स्टार्सअप आइडिया (Startup Idea) लेकर आते हैं और सभी जज इसे ध्यान सुनते और समझते भी हैं। ये जज मनोरंजन जगत से नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया के सितारे हैं, लेकिन आज के समय में ये भी सेलिब्रिटी बन चुके हैं। नमिता थापर भी इसी शो में जज हैं।
#NamitaThapar, executive director, #EmcurePharma and shark on #SharkTankIndia, talks about how entrepreneurship has become a dinner table conversation in India and parents, today, are thinking beyond careers such as medicine and engineering@namitathapar @EmcurePharma pic.twitter.com/cWymwephmw
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) February 1, 2022
नमिता को कई बार अवार्ड और सम्मान मिल चुका है। उन्हें इकोनॉमिक टाइम्स 2017 वीमेन अहेड लिस्ट से ’40 अंडर फोर्टी’ पुरस्कार हासिल हुआ। वह ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ कार्यक्रम में भी शिरकत करती हैं। नमिता का कहना है की “पुरुष हमेशा अपनी पत्नियों को काम करने के लिए कहते हैं, इस डिनर सेट करें, ऐसा करें, वैसा करें। फिर हम काम करते वक़्त पुरुषों से हमारी हेल्प करने के लिए क्यों नहीं कह सकते।” उन्हें परिवार का भी कहना है की आज वे भी किसी पुरुष से कम नहीं है।