बीते दिनों बिहार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. यहां स्नातक के एक छात्र ने फॉर्म में अपने माता-पिता के तौर पर फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) का नाम भरा है.
इस छात्र का यह डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि यह सनी लियोन (Sunny Leone) तक भी पहुंच गया. एक्ट्रेस ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होने आरजेडी के ट्वीट को शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
This kids awsome !!!!! Way to dream big :)))))))) XO hahahaha https://t.co/VEkTnsv4VT
— Sunny Leone (@SunnyLeone) December 12, 2020
सम्बंधित ख़बरें
Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्सनए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!
सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने ट्वीट में लिखा: “यह बच्चा शानदार है. बड़े सपने की ओर…” सनी लियोन के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में स्थित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (Bhim Rao Ambedkar Bihar University) अंतर्गत आने वाले मीनापुर स्थित धनराज महतो कॉलेज के छात्र कुंदन कुमार ने अपने फॉर्म में मां का सनी लियोन, पिता का नाम इमरान हाशमी और पता मुजफ्फरपुर शहर स्थित चतुर्भुज स्थान का भरा है.
Input: NDTV