---Advertisement---

सकरा में महागठबंधन के बैठक में कार्यकर्ताओं ने भड़ी जीत की हुंकार

●पहली बार दिखा कार्यकर्ताओं में उत्साह

●कार्यकर्ताओ ने कहा कि दल में मिले नेताओं से सम्मान

मुजफ्फरपुर :- सकरा प्रखंड मुख्यालय के समीप होली गार्डन प्रेप/ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता मिश्रीलाल राय ने की जबकि संचालन कांग्रेस ई के अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक ने किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला परिषद के सदस्य सुरेश राय ने कहा कि राजद कॉन्ग्रेस व भाकपा माले के कार्यकर्ता नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्पित है ।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यकर्ताओं को हर हाल में आम अवाम के बीच जाकर हक और हुकूक की लड़ाई के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है । मिश्रीलाल राय ने कहा कि तमाम लोगों को एकजुट होकर महागठबंधन का उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए मेहनत करने की जरूरत है । पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अली ने कहा कि पूर्व में कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रखा गया है भविष्य में ऐसा न हो यह काम जरूरी है ।पूर्व प्रमुख हसन नासिर लड्डू ने कहा कि जनता के नब्ज को पकड़ने की जरूरत है तथा जनसमस्याओं को लेकर आवाज उठाने की जरूरत है। जनता समस्याओं से त्रस्त है बावजूद इसके नेताओं का ध्यान उधर नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि नेताओं को आगे आकर समस्या का समाधान करना चाहिए ।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिस जोश के साथ आम आवाम इस बैठक में उपस्थित है उसी जोश के साथ तमाम लोगों को क्षेत्र में कार्य करने की भी जरूरत है ।माले नेता राजेश रंजन ने कहा कि संघ की सरकार गरीब दलितों ,अति पिछड़ों पर जुल्म कर रही है लोग महामारी एवं भुखमरी के शिकार हो रहे हैं ,बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, बावजूद इसके सरकार का इस ओर ध्यान नहीं जाता। छात्र संघ के नेता चंदन कुमार ने कहा कि सरकार का नीति सिद्धांत नहीं है इसीलिए वैसे राजा को हटा देना चाहिए । बैठक में प्रमुख पति नूर आलम ने कहा कि आवाम महागठबंधन के साथ है उन्हें हर हाल में नीतीश की सरकार से मुक्ति चाहिए बैठक में मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद दिलकश, शशि भूषण प्रसाद, पप्पू यादव ,नंदलाल राय ,,भोला ठाकुर , कृष्नंदन राय ,मिंटू राय ,पिंटू राय सीता देवी, विनती देवी ,राजू साह, सुरेश राय हसन नासिर , तेतर पासवान ,संतोष कुमार महमूद आलम ,सुरेश साह ,बलीराम ,मोहम्मद इश्तियाक अंजुम ,अनीता देवी ,मो० मासुम समेत अन्य लोग मौजूद थे ।

---Advertisement---

LATEST Post