---Advertisement---

शादी ना होने से परेशान हुआ बिहारी लड़का, नाराज होकर हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ा गया

मैं कुंवारा कब तक बैठूं, बैंड मेरा बजवाओ, मेरी शादी करवाओ… कहते हुए हाईटेंशन लाइन टावर पर चढ़ा गया 35 साल का युवक : संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): लाल चुनरिया वाली कोई मेरे घर पर भी लाओ, मैं कुंवारा कब तक बैठूं, बैंड मेरा बजवाओ… मेरी शादी करवाओ- मेरी शादी करवाओ। इस गीत के आए आज दशकों बीत गए हैं लेकिन बिहार के अररिया जिले में इसी गीत के तर्ज पर अपने घर वालों से तंग आकर एक युवक ने जो किया। उसकी चर्चा चारों ओर हो रही है।

मामला नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के देवीगंज गांव का है। यहां गुरुवार को स्थानीय एक 35 वर्षीय युवक 1 लाख 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के पोल पर जा चढ़ा। तनावग्रस्त युवक अपने घर वालों से इसलिए नाराज था क्योंकि उसकी शादी नहीं करवाई जा रही है। सुसाइड की कोशिश करने पोल पर चढ़ा युवक इसी बात को बार-बार दोहरा रहा था। यह सब देखते ही मौके पर सैंकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े।

फिल्मी स्टाइल में विद्युत टावर पर चढ़कर खुदकुशी का प्रयास करने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर लाइन को बंद कर दिया। फिर उसके बाद नरपतगंज थाने से पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय, पुलिस पदाधिकारी सहवीर सिंह के अलावे कई अधिकारी व विद्युत विभाग के टीम ने पहुंचकर घंटों युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा।

इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया गया। बाद में स्वजन के द्वारा मानसिक संतुलन नहीं होने का बांड बनाया गया। वहीं बाद में पुलिस ने युवक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। ऐसी हरकत करने वाला नरपतगंज प्रखंड के खैरा गढ़िया वार्ड 16 देवीगंज निवासी 35 वर्षीय विकेश बहरदार है। उसके पिता रामचंद्र बहरदार हैं। बताया जा रहा है कि युवक पहले भी कई बार अपने स्वजनों से शादी करवाने की मांग को लेकर इसी विद्युत पोल पर चढ़कर खुदकुशी का प्रयास कर चुका है।

---Advertisement---

LATEST Post