पश्चिम चंपारण। बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची के चीखने चिल्लाने पर स्वजन व ग्रामीण स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपी भाग निकला। स्वजन उसे पीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक विकास कुमार की मौजूदगी में बच्ची का इलाज चल रहा है।
इधर सूचना पर एसडीपीओ अर्जुन लाल व थानाध्यक्ष अभिनंदन सिंह भी पीएचसी पहुंच गए। पुलिस पीड़िता की माता व दादी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में उसकी मां ने बताया कि बच्ची घर में सो रही थी। उसे सोता देख वह बगल में चली गई। तभी पड़ोस का युवक आया। बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। इधर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि की जा सकेगी।
सम्बंधित ख़बरें





Input: JNN