---Advertisement---

विधायक को विधानसभा में लगा चूना,अग्निपथ विरोध के दौरान इंगेजमेंट रिंग से गायब हुआ हीरा

बिहार विधानसभा को सबसे सुरक्षित और चाक-चौबंद जगह माना जाता है लेकिन इसी जगह से अगर किसी माननीय यानी विधायक का हीरा गायब हो जाये तो आप क्या कहेंगे. मंगलवार को बिहार विधानसभा में एक ऐसी ही घटना हुई जिसमें विधायक जी की अंगूठी से हीरा गायब हो गया, वो भी ऐसे गायब हुआ कि लाख खोजने के बाद भी इसका पता नहीं चल सका. ये सब कुछ हुआ पटना स्थित बिहार विधानसभा परिसर में.

दरसअल मंगलवार को भी बिहार विधानसभा में अग्निपथ योजना का विरोध जारी था. इस विरोध में विपक्ष के विधायकों के साथ गोपालगंज जिला से RJD विधायक प्रेम शंकर प्रसाद भी ताली बजा रहे थे लेकिन ये ताली उस वक्त विधायक जी को बेहद महंगी पड़ी जब प्रेम शंकर की अंगूठी से हीरा निकल कहीं जा गिरा. कीमती हीरे की अंगूठी से लाखों का हीरा गायब होने से विधायक प्रेम शंकर पसीने से तर बतर हो गए. उनके साथ, उनके करीबी विधायक दोस्तों ने गुम हुए हीरे को खोजने की काफी कोशिश की. सभी लोग कभी मेज के नीचे झांकते तो कभी फर्स पर लगे कालीन को पैनी नजर से देखते रहे. यहां तक कि अंत में सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों और चपरासी को भी हीरा की खोजने में लगाया मगर हीरा ऐसा गुम हुआ कि कहीं नहीं मिला. हीरा नहीं मिलने से प्रेम शंकर निराश हो गए.विज्ञापन

प्रेम शंकर प्रसाद के बेहद करीबी दोस्त और RJD विधायक डॉ मुकेश रौशन ने बताया कि जिस अंगूठी से हीरा गायब हुआ है, वो प्रेम शंकर प्रसाद को उनकी पत्नी ने इंगेजमेंट के वक्त उनको पहनाया था, इस कारण भी यह अंगूठी प्रेम शंकर के दिल के बेहद करीब था. मगर मंगलवार को विधानसभा में विरोध प्रदर्शन के बीच ताली बजाने के दौरान ही अंगूठी से हीरा गिरकर कहीं गुम हो गया.

मंगलवार को RJD के विधायकों के अलावा कांग्रेस, भाकपा-माले और सीपीएम के भी तमाम विधायक केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने देने की लगातार अपील करते रहे विधानसभा के लाख अनुरोध के बाद भी ये विरोधी दल के विधायकों का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही दिन के दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

---Advertisement---

LATEST Post