Uncategorized

लोगों को मिलनी चाहिए कम पैसे पर बिजली, नीतीश बोले— एक देश-एक दर लागू करे केंद्र की मोदी सरकार

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक देश-एक बिजली दर की मांग दोहराई है। बिजली घर के लोकार्पण समारोह में सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। यह हमारी पुरानी मांग है। एक देश-एक दर होने से बिजली के दाम में कमी आएगी। इसका लाभ आम लोगों को मिलेगा। लोगों को सस्ती बिजली मिलेगी।

Sponsored

सीएम ने कहा कि हमने हर घर बिजली योजना शुरू की, जिसे देश ने अपनाया। बिहार में एनटीपीसी 7300 मेगावाट बिजली उत्पादित कर रही है। हमलोगों ने हर घर बिजली पहुंचाने का निर्णय लिया जिसे केंद्र सरकार ने भी एडॉप्ट कर लिया है। हम लोगों ने वर्ष 2018 दिसंबर तक हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसे दो माह पूर्व ही पूरा कर लिया गया।

Sponsored

अक्टूबर 2018 में ही हर इच्छुक व्यक्ति तक बिजली पहुंचा दी गई। बिजली बिल पर हमलोग अनुदान भी दे रहे हैं। बिहार में विकास के जो कार्य हुए हैं उसकी जानकारी लोगों तक पहुंचनी चाहिए।

Sponsored

Comment here