अपने बारे में हर कोई अच्छा बोलना चाहता है. खुद में खूबियां खोजना या खुद की किसी बड़ी हस्ती तुलना करना बहुत से लोगों की आदत होती है. लेकिन क्या आपने कभी किसी को देवी देवताओं से तुलना करते या खुद को उनका अवतार बताते सुना है? अगर नहीं सुना तो आइए आज एक ऐसी ही महिला से मिलवाते हैं.
खुद को बताया देवी पार्वती का अवतार
Twitter
लखनऊ की एक महिला भारत-चीन सीमा के निकट नाभीडांग के प्रतिबंधित क्षेत्र के करीब अवैध रूप से रहती हुई पाई गई है. उसे जब पीछे हटने के लिए कहा गया तो उसने साफ इनकार कर दिया. उसका दावा है कि वह देवी पार्वती का अवतार है. इतना ही नहीं, उसका यहां तक कहना है कि वह कैलाश पर्वत पर रहने वाले भगवान शिव से विवाह करेगी.
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के अनुसार महिला ने अपना नाम हरमिंदर सिंह बताया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब इस महिला को प्रतिबंधित क्षेत्र से जबरदस्ती हटाने की कोशिश की गई तो इसने आत्महत्या करने तक की धमकी दे डाली. उसकी धमकी के कारण पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ा.
पुलिस महिला को हटाने में लगी है
लोकेंद्र सिंह का कहना है कि अब महिला को बलपूर्वक वहां से हटा कर नीचे धारचूला लाने के लिए एक और बड़ी पुलिस टीम वहां भेजी जाएगी. उनका कहना है कि हमने निर्णय लिया है कि महिला को नीचे लाने के लिए अब 12 सदस्यीय एक पुलिस टीम नाभीढांग भेजी जाएगी. इस टीम में चिकित्सा कर्मी भी शामिल होंगे.
सम्बंधित ख़बरें
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2025/01/Muzaffarpur-wow-websites-bike-stunt-150x100.webp)
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2025/01/Muzaffarpur-wow-flipkart-delivery-boy-loot-prakash-kumar-mishra--150x100.webp)
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-wow-sikandarpur-marine-drive-smart-city-water-fountain-150x100.webp)
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-wow-cold-weather-winter-150x100.webp)
![Muzaffarpur Airport](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-Airport-New.jpg-150x100.webp)
पुलिस अधिकारी के अनुसार लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र की रहने वाली ये महिला धारचूला के उपजिलाधिकारी से 15 दिन की अनुमति लेकर अपनी मां के साथ गुंजी गई थी. 25 मई को अनुमति का समय खत्म होने पर उसे वापस लौट आना चाहिए था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. वह प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गई और अब उस जगह को छोड़ने से मना कर रही है.
भगवान शिव से करना चाहती है शादी
बता दें कि गुंजी, कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर स्थित है. फिलहाल वहीं रह रही इस महिला ने दावा किया है कि वह देवी पार्वती का अवतार है और कैलाश पर्वत पर रहने वाले भगवान शिव से विवाह करना चाहती है. महिला की ऐसी बातें सुन कर पुलिस का कहना कि देखने से लगता है महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है.