Sponsored
Breaking News

रेल यात्रियों को भारतीय रेलवे की तरफ से बड़ी राहत, बढ़ाई गई इन ट्रेनों के स्टॉपेज

Sponsored

रेलवे प्रशासन ने राजस्थान के लोगों को बड़ी सुविधा की शुरुवात कर दी है। दरअसल, कुछ समय पहले रेलवे प्रशासन ने अवध एक्सप्रेस और देहरादून-बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए विक्रमगढ़ आलोट और महिदपुर रोड स्टेशन पर स्टॉपेज दिया था।

Sponsored

कई दिनों से हो रही थी मांग

अब इस टाइम लिमिट को 6 महीने और बढ़ा दिया गया है। यानी अब ये ट्र्रेनें 13 मई 2023 तक महिदपुर रोड स्टेशन पर रुकेंगी। इससे विक्रमगढ़ आलोट और महिदपुर रोड स्टेशन के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इन स्टॉपेज  पर ट्रैन रोकने की मांग यात्री बहुत दिनों से कर रहे थे।

Sponsored

छ: महीने बढ़ाया गया ठहराव

आपको मालूम हो कि रेल प्रशासन, गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली ‘अवध एक्सप्रेस’ का विक्रमगढ़ आलोट और गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनल-देहरादून-बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का महिदपुर रोड स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में 6 महीने के लिए ठहराव 14 नवम्बर 2022 तक किया गया था, जिसको अब रेल प्रशासन ने छ: महीने और बढ़ा दिया है।

Sponsored

गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल में बढ़ी ट्रिप

अतिरिक्त यात्री भार को क्लियर करने के उद्देश्य से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के मध्य स्पेशल ट्रेन की एक-एक ट्रिप बढ़ाई गई है। गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए बुधवार 16 नवंबर गोरखपुर से सुबह 04:10 पर प्रस्थान कर भरतपुर रात 09:20 बजे, गंगापुर सिटी रात 11:05 बजे, कोटा रात 01:45 बजे आगमन होकर अगले दिन शाम 04:00 बजे बांद्रा टर्मिनल को जाएगी।

Sponsored

वापसी में भी बढ़ी ट्रिप

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए गुरुवार दिनांक 17 नवम्बर बांद्रा टर्मिनल से शाम 07:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कोटा सुबह 08:40 बजे, गंगापुर सिटी सुबह 10:55 बजे, भरतपुर दोपहर 01:18 बजे आगमन होकर शनिवार सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी

Sponsored

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

आपको मालूम हो कि यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, कन्नौज, फरुर्खाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर,गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।

Sponsored

यात्रियों की सुविधा का रखा गया ख्याल

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय द्वारा बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि उक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Share
Published by
Abhishek Anand
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored