बड़ी खबर रांची के रिम्स से है, जहां चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है|बता दें कि उनका क्रिएटिनिन लेवल बढ़ गया है. इसी बीच लालू यादव को दिल्ली ले जाने की बात सामने आई है. इस बात की जानकारी खुद लालू प्रसाद यादव के सबसे भरोसेमंद साथी भोला यादव ने दी है.
बता दें कि लालू यादव को दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है. मेडिकल बोर्ड और प्रशासन की अनुमति के बाद ही लालू प्रसाद यादव को दिल्ली ले जाया जाएगा. गौरतलब हो कि अप्रैल के महीने में पिछले साल जब लालू यादव को जमानत मिली थी. उस दौरान लालू यादव एम्स में अपना ट्रीटमेंट करवा रहे थे.
मिली जानकारी अनुसार ऐसे में अब जब उन्हें CBI की स्पेशल कोर्ट ने डोरंडा ट्रेजरी मामले में 5 साल की सजा सुनाई उसके बाद लालू की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें ड्रीम्स्केप वार्ड में रखा गया था और अब जब एक बार फिर उनकी सेहत बिगड़ी है तो उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है.