ADMINISTRATIONBIHARCRIMEPolicePolitics

युवक ने पुलिस को पीटा, सैलरी मिलते ही युवक करने लगा दारू पार्टी, पत्नी के कहने पर पहुंची पुलिस

PATNA – बेगूसराय में शराबी ने पुलिसवालों से की मारपीट, सैलरी मिलते ही युवक करने लगा दारू पार्टी, तंग आकर पत्नी ने बुलाई पुलिस; जवान की वर्दी फाड़ी, दो दिन पहले मिली सैलरी, करने लगा दारू पार्टी, थाने से लेकर अस्पताल तक किया हाई वोल्टेज ड्रामा

Sponsored

बेगूसराय में एक युवक ने शराब के नशे में पुलिस के साथ मारपीट की। वहीं, एक पुलिस वाले की वर्दी फाड़ दी। इस दौरान नशे में धुत युवक ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ गाली गलौज भी की और हर किसी को देख लेने और DM से बात करने की धमकी दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मुहल्ला की है। शराबी युवक के इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Sponsored

घटना शुक्रवार देर शाम की है। नशे में पुलिस की वर्दी फाड़ने और मारपीट करने वाले युवक की पहचान दरभंगा जिले के सिसुओ गांव निवासी फेकन पासवान के पुत्र लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई। वो बेगूसराय के पोखरिया स्थित बाल गृह में केयर टेकर के रूप में कार्यरत है। दरअसल, युवक की पत्नी ने शराब के नशे में हंगामा और मारपीट करने को लेकर उसे पुलिस के हवाले किया था। इसके बाद उसने जमकर हंगामा किया।

Sponsored

गिरफ्तार युवक की पत्नी बिक्की कुमारी उर्फ मधु मारिया ने बताया, ‘बुधवार को लक्ष्मण कुमार को सैलरी मिली थी। इसके बाद वो सारे पैसे का शराब पीने लगा। जब ऐसा करने से मना किया तो मारपीट की और मासूम बच्चे के साथ घर छोड़कर जाने के लिए कहने लगा।’

Sponsored

मधु ने बताया, ‘शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे से ही पति शराब के नशे में धुत होकर मारपीट कर रहा था। घर खर्च और बच्चे के दूध के रुपए भी छीन लिए। मोहल्ले में खुलेआम हंगामा करने लगा। इसके बाद मजबूर होकर नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो लक्ष्मण ने पुलिस वालों के साथी मारपीट की और एक पुलिस वाले की वर्दी फाड़ दी।’

Sponsored

पुलिस किसी तरह उसे गिरफ्तार कर नगर थाने ले गई। नगर थाने में शराबी ने तकरीबन 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इसके बाद पुलिस वाले उसे थाने से उठाकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गए। युवक ने वहां भी घंटों हंगामा किया। नशे में चूर वह बार-बार DM से बात कर लेने की बात कहकर जांच करवाने से इनकार करता रहा। फिर किसी तरह मेडिकल टेस्ट हुआ, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।

Sponsored

घटना के संबंध में नगर थाना के दारोगा परमेश्वर यादव ने बताया, ‘थाने में मधु मारिया ने कॉल कर सूचना दी थी। उसका पति नशे में हंगामा कर रहा है और उसके साथ मारपीट कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लक्ष्मण यादव को थाने चलने को कहा गया। इस पर उसने पुलिसवालों से मारपीट की।’

Sponsored

Comment here