AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

यह बिहार है…जमीन पर बैठकर कराया गया वोटिंग, खेत के बीच पोलिंग बूथ, कुर्सी न टेबल, पीने का पानी भी नहीं

PATNA ; जमीन पर बैठ चुनी जा रही गांव की सरकार, खेत के बीच पोलिंग बूथ, कुर्सी न टेबल, पीने का पानी भी नहीं : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार काे प्रदेश में 55.02% और पटना में 53.34% वोटिंग हुई। अररिया के रघुनाथपुर बूथ पर सुबह 7 बजे मतदान कर्मियाें काे जमीन पर बैठ वोटिंग करवानी पड़ी। खेत के चाराें अाेर से घिरे एक कमरे के इस मतदान केंद्र में न लाइट थी, न पंखा और न पीने का पानी। दाे घंटे बाद स्थानीय पंचायत द्वारा कुर्सी-टेबल मुहैया कराया गया।

Sponsored

राज्य में दूसरे चरण में 55.02% वोटिंग, महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 53.75 रहागया में सर्वाधिक 63.50 फीसदी और सारण में सबसे कम 43.44 प्रतिशत मतदान : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में औसत 55.02 प्रतिशत वोटिंग हुई। दूसरे चरण में पटना समेत 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग कराई गई। गया जिले में सबसे अधिक 63.50 प्रतिशत और सारण में सबसे कम 43.44 प्रतिशत वोटिंग हुई। खासबात यह रही कि सभी 34 जिलों में महिला मतदाता का वोटिंग प्रतिशत पुरुष वोटरों के मुकाबले अधिक रहा।

Sponsored

सुपौल में सबसे अधिक 71.18 प्रतिशत महिला वोटरों ने मतदान किया। सभी 34 जिलों में पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 46.02 जबकि महिलाओं का 60.52 रहा। दूसरे चरण में पटना जिले के पालीगंज में वोटिंग कराई गई थी। वहां औसत 53.34 प्रतिशत मतदान रहा। पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 52.92 और महिलाओं का 53.75 रहा। राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने मतदान को शांतिपूर्ण बताया है। बुधवार को मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों से किसी हिंसक घटना या अवैध गतिविधि की सूचना नहीं है। बक्सर के राजपुर में बूथ संख्या 101 पर पीठासीन पदाधिकारी पर गड़बड़ी के आरोप में प्राथमिकी की गई है। वहीं अररिया के भरगामा प्रखंड में हरिपुलकला पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या-264 प्राथमिक विद्यालय यशोदापट्‌टी तथा सहायक मतदान केन्द्र 264 क के लिए सामग्री वितरण के समय तेज आंधी एवं बारिश के कारण अफरा-तफरी मच जाने से पंच और सरपंच का मतपत्र खो गया। इन दोनों मतदान केन्द्रों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पुनर्मतदान की अनुशंसा की है। दूसरे चरण में कुल 692 पंचायतों में सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच और सरपंच के 21131 पदों के लिए चुनाव कराए गए। दूसरे चरण में 71467 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें 34177 पुरुष अभ्यर्थी और 37290 महिला अभ्यर्थी मैदान में थीं।

Sponsored

किस जिले में कितना प्रतिशत मतदान
पटना 53.34 बक्सर 5725 रोहतास 60.25 भोजपुर 51.35 नालंदा 56.18 कैमूर 59.25 औरंगाबाद 61 गया 63.50 नवादा 56.12 जहानाबाद 59.48 अरवल 61.60 सारण 43.44 सीवान 63.25 गोपालगंज 52.48 मुजफ्फरपुर 55.35 वैशाली 58.28 पूर्वी चंपारण 53.45 पश्चिम चंपारण 50.38 सीतामढ़ी 49.75 भागलपुर 57 बांका 53.25 मधुबनी 52.74 समस्तीपुर 53.44 दरभंगा 51.28 सहरसा 49.05 मधेपुरा 47.50 पूर्णिया 46.75 सुपौल 62.66 अररिया 52.16 कटिहार 58 मुंगेर 54.75 जमुई 58.25 बेगूसराय 54.75 खगड़िया 53.27

Sponsored

 

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here