AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

मेडिटेशन के लिए विशेष छुट्‌टी, बुद्ध स्मृति पार्क जाकर करेंगे 15 दिन का ध्यान

बिहार सरकार ने आवासीय मेडिटेशन से जुड़ा संकल्प जारी कर दिया है. अब बिहार सरकार के कर्मी 15 विपश्यना (ध्यान) /(मेडिटेशन) पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विशेष अवकाश ले सकेंगे. इसके लिए विभाग से उन्हें अनुमति लेनी होगी.बिहार सरकार के कर्मचारी अब 15 दिनों के लिए बुद्ध की शरण में जाकर ध्यान कर सकेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बिहार दौरे के दौरान CM नीतीश कुमार ने 21 अक्टूबर को इसका ऐलान किया था. सामान्य प्रशासन विभाग ने 8 दिन बाद इसका संकल्प जारी कर दिया. बिहार में कुल 3.10 लाख सरकारी कर्मी कार्यरत हैं.

Sponsored

सरकारी कर्मी बुद्ध स्मृति पार्क में स्थित विपश्यना केंद्र में आवासीय विपश्यना पाठ्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे. विपश्यना पाठ्यक्रम 10 दिनों का है. इसके लिए सरकारी कर्मचारी अधिकतम 15 दिनों की विशेष छुट्‌टी से ले सकते हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी संकल्प के बाद अब ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. यह पाठ्यक्रम नि:शुल्क कराया जाता है. सरकार की तरफ से दी गई विशेष छुट्‌टी का उद्देश्य सरकारी कर्मियों को मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त बनाना है, जिससे कि वो अपना काम बेहतर तरीके से कर सकें.

Sponsored

 

 

 

 

input – DTW24

Sponsored

Comment here