विश्वविद्यालय, मिठनपुरा व क्लब रोड आदि इलाकों को स्मार्ट सिटी में शामिल करने समेत अन्य एजेंडों को लेकर गुरुवार को पटना में बैठक होगी। स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की होने वाली इस बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव शामिल होंगे। नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी विवेक रंजन मैत्रेय व सीईओ किशोर कुमार आदि ने बैठक को लेकर बुधवार को जरूरी तैयारी की।
यह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 13वीं बैठक होगी। इसमें स्मार्ट सिटी के एरिया बेस डेवलपमेंट (एबीडी) का विस्तार प्रमुख एजेंडा होगा। पहले से शहर का 1210 एकड़ क्षेत्रफल स्मार्ट सिटी में शामिल है। नये प्रस्ताव के अनुसार 882 एकड़ और इलाके को एबीडी में शामिल किया जाना है।
इसमें विवि परिसर, देवी मंदिर रोड व मिठनपुरा चौक तक का इलाका शामिल है। इससे इन इलाकों के तालाबों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य परियोजनाओं पर काम होंगे। शामिल होने वाले नये इलाके में विवि पोखर, साहू पोखर व पड़ाव पोखर आदि हैं। वहीं, स्मार्ट सिटी सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने पूरे शहर को एबीडी में शामिल करने का मांग की थी।
सम्बंधित ख़बरें




