काँटी थाना के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग अलग मामलों में 6 अपराधियों को ग्रिफ्तार किया गया है। पूरे मामले की जानकारी एएसपी पश्चिमी सयैद इमरान मसूद ने दी है।
बताया गया कि ट्रक पर लोड रोटावेटर ट्रैक्टर का हल चोरी एवं लूट कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है एवं इस मामले में ड्राइवर की मिलीभगत से बेचने कि मामले सामने आई है। इस मामले में वैशाली के पड़वारा थाना बेलसर साइन के रत्नेश कुमार सिंह एवं ट्रक के चालक दीदार सिंह ग्राम पट्टी थाना चकबेबाल जिला होशियारपुर पंजाब राज्य के निवासी को गिरफ्तार किया है।
वही, कांटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी व लूट का अपाचे मोटरसाइकिल पूर्णिया से खरीद कर लौट रहे एक अपराधी को रंगे हाथ मोटरसाइकिल के साथ दबोचा है जिसकी पहचान मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के नकछेदा टोला वार्ड नंबर 4 के राज अली रहमानी उर्फ चांद बाबू के रूप में हुई है।
सम्बंधित ख़बरें





एक अन्य मामले में कांटी पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे 3 लोगो को ग्रिफ्तार किया है। जिसकी पहचान सरैया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी विशाल कुमार, काँटी थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी गौतम चौधरी एवं दामोदरपुर निवासी मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एएसपी पश्चिमी ने बताया कि इस मामले में कई महत्वपूर्ण निर्देश कांटी थाना के थानेदार कुंदन कुमार को दी गई है। छापेमारी टीम में कांटी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कुंदन कुमार के अलावा अन्य अधिकारी एवं पुलिस के जवान शामिल थे।