---Advertisement---

मुजफ्फरपुर; लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ाए अपराधी, हथियार-चरस बरामद

मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने लूट की योजना को विफल किया है और तीन अपराधियों को धर दबोचा है।।

 

दरअसल मुजफ्फरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 20 अक्टूबर यानी आज घिरनी पोखर सब्जी मंडी के एक व्यवसाई को लूटने वाले है।

 

 

सूचना मिलते ही तुरंत नगर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। वहीं सुबह करीब 4:00 बजे बाबा दूधनाथ मंदिर के समीप एक मोटरसाइकिल गाड़ी व स्कूटी पर सवार कुल 3 व्यक्ति को रुकने का इशारा पुलिस बल द्वारा किया गया।

वहीं पुलिस को देख सभी भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ कर धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मधुबनी जिला के नगर थाना क्षेत्र निवासी गोविंद प्रसाद, मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र निवासी मोहित, व मनियारी थाना क्षेत्र के रूप में हुई है ।।

 

 

पुलिस में पकड़े गए अपराधियों के पास से एक स्कूटी, एक प्लैटिना मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा लोडेड, 550 ग्राम चरस और तीन मोबाइल बरामद हुआ है।

 

वही पूछताछ पर क्रम में अपराधियों ने बताया कि वह अन्य अपराध कर्मियों के साथ मिलकर सुनार पट्टी स्थित एक दुकान की भी वेट कर रहे थे और 1 सप्ताह बाद उसे लूटने वाले थे।

---Advertisement---

LATEST Post