Sponsored
Breaking News

मुजफ्फरपुर में राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने की अपील, कहा- राजस्व विभाग में रिश्वत देना बंद करें, समस्या हो तो मुझे करे शिकायत

Sponsored

गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा की श्रद्धाजलि सभा में उनके घर मटिहानी सूबे के राजस्व व भूमि सुधार एवं विधि मंत्री राम सूरत राय पहुंचे। उन्होंने आम आवाम से विनती की कि राजस्व विभाग में रिश्वत देना बंद करें। किसी तरह की समस्या हो तो हमें लिखित शिकायत दें।

Sponsored

 

 

उन्होंने कहा कि 150 सीआइ कमीशन से आ रहा है। इनकी नियुक्ति वैसे अंचल में की जाएगी जहा कार्य में शिथिलता है व जहा के सीओ प्रमोटी हैं। 550 सर्वे अमीन की बहाली की प्रक्रिया पूरी कर बहाली की जा रही है। इसके अलावा 1700 अंचल अमीन की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरे बिहार में 6400 राजस्व कर्मचारी की कमी है, जिसमें 4000 राजस्व कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।

Sponsored

 

इससे पंचायत स्तर पर दाखिल खारिज में किसानों की समस्या दूर होगी। एलपीसी, जमाबंदी आसानी से और जल्द हो उस पर विशेष ध्यान है। अगले कुछ दिनों में जमीन रजिस्ट्री होते ही दाखिल खारिज ऑनलाइन शुरू हो जाएगा। सभी अंचल में हल्का का नक्शा उपलब्ध होगा।

Sponsored

उसी से अमीन मापी करेंगे। सभी अंचल की जमीन संबंधित रिकॉर्ड एक जगह कमरे में रखे जाएंगे। बिहार में गरीबों को 2022 तक प्रधानमंत्री आवास देना है। जिन गरीब किसानों के पास जमीन नहीं है उन्हें सरकारी या किसानों से बात कर ख़रीद कर जमीन दी जाएगी। ताकि, लोग घर बन सकें। किसानों से अपनी जमाबंदी अलग-अलग करने की अपील की।

Sponsored

 

मौके पर सुभाष शर्मा, अभय कुमार सिंह, मनीष कुमार, संजीत सहनी, संजय गुप्ता, रौशन मिश्रा, रघुनंदन मिश्रा, शिक्षक अरुण सिंह, राहुल कुमार, बुलबुल ठाकुर, गंगा सिंह, विपुल कुमार, वरुण कुमार ,सुरेश सिंह, गणेश सिंह, शोभेंद्र सिंह, अंजनी झा, चितरंजन कुमार, गोपाल प्रसाद शाही, उमेश यादव, कृष्ण वल्लभ कुमार, जगत नारायण ठाकुर, जयप्रकाश यादव, संतोष कुमार, संदीप मंडल, अखिलेश साह, विजेंद्र सिंह, भूनेश्वर प्रसाद, राधेश्याम सिंह, रंजीत सराफ, आनंद राठौर, मिथलेश कुमार, शिवजी राय, रामबाबू सहनी, जगरनाथ साह आदि थे।

Sponsored
Sponsored
Swaraj Shrivastava

Leave a Comment
Share
Published by
Swaraj Shrivastava
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored