मुजफ्फरपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रही है। वहीं ताजा मामला गुरुवार का है जहां ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चाँदनी चौक ओवरब्रिज के समीप इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्राओ से भरी एक बोलोरो और एक बस के आमने सामने जोरदार टक्कर से सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वैन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
वही बस और बोलोरो की टक्कर में चार से पांच छात्राएं घायल हो गई। जिसे स्थनीयो की मदद से बैरिया स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जिसमे दो छात्राओ को प्रथमिकी इलाज के बाद छोड़ दिया गया है। वही दो छात्राओ की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। दोनो सगी बहन बताई जा रही है।
सम्बंधित ख़बरें





वही घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंटर की परीक्षा देने के लिए मोतीपुर थाना क्षेत्र परसौनी नाथपुर गांव से सात छात्राए एक बोलोरो में सवार हो कर मुज़फ्फरपुर जिले के रोहुआ स्थित एस बी एस कॉलेज जा रही थी। गाड़ी जब चांदनी चौक ओवर ब्रिज के पास पहुची तो विपरीत दिशा तेज रफ्तार में एक सवारियों से भरी बस अनियंत्रित हो कर बोलोरो से टकराते हुए सड़क किनारे खड़े एक पिकअप बैन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलोरो में सवार सभी छात्राए चीखने चिल्लाने लगी, स्थनीय लोगो की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमे दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही घटना की सूचना पर ब्रह्मपुरा पुलिस क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।