---Advertisement---

मुजफ्फरपुर; गायघाट में DSP ने की लंबित कांडों की समीक्षा, कहा- जल्द करे मामलों का निष्पादन

मुजफ्फरपुर जिले में गायघाट के नये थाना परिसर में बुधवार को डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने गायघाट थाने के लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार को कई दिशा-निर्देश दिये।

लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती करने को कहा। उन्होंने शराब काराबारी एवं पियक्कड़ों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं नियमित रूप से दिवा, संध्या एवं रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया।

Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

दिवा गश्ती के दौरान सभी बैंक सामुदायिक हटिया, चौक चौराहों के आसपास अनावश्यक रूप से चक्कर काट रहे असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा। बढ़ रहे अपराध को देखते हुए नियमित रूप से वाहन चेंकिंग करने को कहा।

मौके पर पुलिस इस्पेक्टर मिथलेश कुमार,एसआइ अनिल राम, अशोक शर्मा, आशा देवी कर्ण, पीएसआइ आशीष कुमार ठाकुर, मो. असदुल्ल्हा, स्नेहा कुमारी सीमा यादव, एएसआइ विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।