Breaking News

मुजफ्फरपुर; खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छापा, कैदियों के वार्डों में चला सधन जांच अभियान

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है इधर रविवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में कई घंटों तक छापेमारी कीजिसमें सभी वार्डों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया हालांकि छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के दिशा निर्देश पर खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में की गई छापेमारी में पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार,अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार और जिला के सभी शहरी व ग्रामीण थाना पुलिस, क्यूआरटी, महिला पुलिस बल के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. छापेमारी कई घंटो तक चली.इस दौरान जेल के सभी वार्डो, स्पेशल सेल की भी सघन जांच की गई. साथ ही कैदियों से मिलने आने वाले लोगो के पंजी की भी विशेष जांच करने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है.

Sponsored

Comment here