---Advertisement---

मुजफ्फरपुर; कल्याणी चौक पर महाराष्ट्र CM उद्घव ठाकरे का फूंका पुतला, कंगना राणावत के समर्थन में भी जमकर नारेबाजी

मुजफ्फरपुर के कल्याणी चौक पर आज उद्धव ठाकरे व महाराष्ट्र सरकार का जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।।

हिन्दू पुत्र संगठन द्वारा कल्याणी चौक पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी भी की।

वहीं संगठन के बिहार संरक्षक गुड्डू प्रधान ने कहा कि जिस प्रकार से कंगना रणावत का ऑफिस तोड़ा गया और पालघर में संतो कि हत्या पर महाराष्ट्र सरकार चुप्पी साधे है।।

उन्होंने पाल घर पर हुए संतो की हत्या में भी महाराष्ट्र सरकार का हाथ बताया, साथ ही साथ कंगना राणावत को पूरा समर्थन देने की बात भी कही।।

वही इस कार्यक्रम में कुणाल सिंह, रवि पटेल, महि सौरभ, अमित, चंदन समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।।