---Advertisement---

मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट में समृद्ध जीवन पीड़ित परिवार संग ने दिया एकदिवसीय धरना

मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में समृद्ध जीवन पीड़ित परिवार संघ के अध्यक्ष राज किशोर शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरनासभा का आयोजन किया गया.

धरना में वक्ताओं ने सरकार से समृद्ध जीवन से संबंधित जमाकरतताओ एवं कार्यकर्ताओं का पैसा जल्द से जल्द दिलाने का आह्वान किया और कहा कि यह कंपनी अब सरकार के अधीन है इसमें लिक्विडेटर की बहाली हो गई है. अतः अब जो भी देरी हो रही है सरकार के स्तर पर हो रही है.

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग धरना सभा के माध्यम से मांग करते हैं कि सरकार हमें जल्द से जल्द भुगतान दिला दें꫰ अन्यथा आगे हम लोग और भी आंदोलन को बाध्य होंगे꫰ हमारी मांगे अगर नहीं सुनी जाती है तो हम प्रत्येक जिला मुख्यालय में धरना करने के बाद यहां से पटना साईकिल से यात्रा करेंगे और विधानसभा के सामने शहीद स्मारक पर धरना देने का काम करेंगे व राजभवन घेरने का काम करेंगे.

Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

वहीं उन्होंने आगे कहा कि उससे भी हमारी बात नहीं बनती है हम लोग यहां से साइकिल यात्रा कर दिल्ली जाने का काम करेंगे और धरना देने का काम करेंगे भूख हड़ताल करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हरताल करेंगे और प्रधानमंत्री को अपनी बात सुनने पर मजबूर करेंगे.

धरना के पश्चात प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया꫰ धरना सभा में शामिल रहने वालों मे सुरेश कुमार गुप्ता सुशील कुमार शाही अनिल साहनी अमरेश कुमार सिन्हा अनिल कुमार राम सुनील कुमार साहनी गणेशा मोहम्मद मुनीर उद्दीन नवीन चौधरी मुकेश कुमार अमरेश कुमार सिन्हा प्रेम लाल भगत धर्मेंद्र शर्मा रमेश कुमार रत्नेश कुमार भगवती देवी रघुनाथ शाह अशोक राम सतेंद्र कुमार राज कुमार चौधरी अखिलेश ठाकुर चंद्र चंदेश्वर प्रसाद अमरजीत कुमार मनोज कुमार रामबाबू चौरसिया बली बैठा बैठा पूनम कुमारी रामकली देवी रानी देवी मीना देवी मोहम्मद अयूब श्याम कुमार चौधरी दिलीप कुमार राजकिशोर रामचंद्र सा मुकेश चौरसिया प्रमोद कुमार दिनेश कुमार बसंत कुमार शुभम कुमार सुरेंद्र प्रसाद साह भोला पद्दार राम बाबू राम देवेंद्र ठाकुर जितेंद्र कुमार राम कुमार पंडित इत्यादि शामिल थे.

---Advertisement---

LATEST Post