---Advertisement---

मुंबई में इमारत ढहने से सारण के कई मजदूर दबे, कश्‍मीर में छत से गिरकर दो युवकों की मौत

मुंबई और जम्‍मू-कश्‍मीर से बिहार के लिए मंगलवार को अमंगलकारी खबरें आईं। मुंबई में निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। कई घायल हैं जबकि कई अन्‍य लापता है। ये सभी सारण जिले के तरैया के रहने वाले हैं। वहीं दक्षिण कश्‍मीर के लस्‍सीपोरा पुलवामा में कोल्‍ड स्‍टोरेज की छत से गिर जाने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। दोनों सिवान जिले के रहने वाले थे। घटना की खबर मिलते ही स्‍वजनों के बीच कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार सारण जिले के तरैया प्रखंड अंतर्गत चैनपुर खराटी गांव के युवक मुंबई के कुर्ला में बिल्डिंग कंस्‍ट्रक्‍शन में काम करते थे। स्‍वजनों का कहना है कि सेंटरिंग के दौरान अचानक चार मंजिला भवन धराशायी हो गया। इसमें कई मजदूर दब गए। इसमें खराटी-चैनपुर गांव के जयनारायण मांझी के 26 वर्षीय पुत्र विनोद मांझी, ललिंद्र बासफोर के 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू बासफोर व भोला बासफोर के 30 वर्षीय पुत्र अजय बासफोर की मृत्यु हो गई। वहीं रामाधार मांझी के 36 वर्षीय पुत्र संजय मांझी व स्व. हजारी बासफोर के 38 वर्षीय पुत्र चईत बासफोर का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। वहीं रामाधार मांझी के तीन पुत्र 26 वर्षीय पप्पू मांझी, 22 वर्षीय राहुल मांझी व 20 वर्षीय बिरजू मांझी तीनों भाई के साथ स्व. शुभ नारायण मांझी के 32 वर्षीय पुत्र अखिलेश मांझी तथा डुमरी पंचायत के रजवाड़ा गांव के 35 वर्षीय महेश राम अभी भी लापता हैं।

हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मची चीख-पुकार

घटना की खबर मिलते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। स्‍वजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया है। लापता युवकों की बिल्डिंग के मलबे में तलाश जारी है। सभी एक ही गांव के है। उनका घर एक दूसरे के आस पास स्थित है। वही रामधार मांझी के चार पुत्र पप्पू, राहुल, बिरजू व संजय वहां मजदूरी करते थे। उसमें पप्पू, राहुल व बिरजू अब भी लापता हैं, जबकि संजय का उपचार चल रहा है।

छत से गिरने से सिवान के दो मजदूरों की मौत

वहीं दूसरी दर्दनाक खबर दक्षिण कश्मीर से आई है। वहां के लस्सीपोरा पुलवामा में एक कोल्ड स्टोरेज की छत से गिर जाने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है। ये दोनों सिवान के रहने वाले हैं। इनकी पहचान सुखारी कुमार के पुत्र लड्डू कुमार तथा कमल कुमार के पुत्र जुगल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

---Advertisement---

LATEST Post