Sponsored
Breaking News

मधेपुरा में पत्नी का सिर काटकर ससुराल पहुंचा आया हैवान पति, बेटी का भी सिर धड़ से किया अलग, फिर हो गया फरार

Sponsored

मधेपुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक क्रूर पति ने हैवानियत की सारी हदें लांघ दी. अपनी पत्नी और डेढ़ वर्षीय पुत्री का सिर धड़ से अलग कर दिया. पत्नी के सिर को ससुराल में घर के करीब पुल पर रख दिया जबकि पुत्री के सिर को घर में ही टेबल पर रख दिया और दो अन्य बच्चों को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपित की मां को गिरफ्तार किया है.

Sponsored

बेटी के सिर को टेबल पर रखा,पत्नी के सिर को लेकर गया ससुराल

श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत की यह घटना है. जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड संख्या-01निवासी मु.जिब्राईल ने परिवारिक विवाद को लेकर शुक्रवार की रात पत्नी मुरसुदा खातुन एवं डेढ वर्षीय पुत्री जिया प्रवीण की हत्या कर दी. दोनों के सिर को धड़ से अलग कर दिया. हैवान ने अपनी बेटी के सिर को घर में ही टेबल पर रख दिया जबकि पत्नी कि कटे हुए सिर को लेकर मधेपुरा थाना के भर्राही ओपी अन्तर्गत मछभखडा गांव स्थित अपने ससुराल पहुंच गया. वहां पत्नी के घर से दो मीटर के दूरी पर पुल पर सिर को रखकर वह फरार हो गया. अपने साथ वो अन्य दो बच्चों को लेकर भागा है.

Sponsored

कटा सिर देख मचा हड़कंप

शनिवार को अहले सुबह जब गांव के सड़क पुल पर लोगों ने महिला का कटा हुआ सिर रखा देखा तो हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. भीड़ के बीच ही मृतका के पिता ने सिर देखा तो उसे अपनी पुत्री के सिर होने का संदेह हुआ .लोगों ने स्थानीय ओपी को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस बछभखड़ा गांव पहुंची और तहकीकात में लग गयी. कटे हुए सिर के नीचे एक पर्ची भी मिला है जिसमें कुछ लिखा हुआ है.ओपी पुलिस ने पर्ची के साथ सर को कब्जे में ले लिया तथा इसकी सुचना श्रीनगर थानाध्यक्ष रमेश कुमार को दी

Sponsored

घर से बरामद किया धड़

सूचना पाते ही थानाध्यक्ष जिब्राइल के घर पहुंची. घर में पड़े महिला के धड़ और डेढ वर्षीय बच्ची के सर एवं धड़ को अपने कब्जे में ले लिया. मौके पर से आरोपित पति की मां नजीदा खातुन को गिरफ्तार कर लिया गया तो वहीं हत्यारे का पिता शेख विदेशी मौके को भांप कर वहां से भाग गया. हत्यारे ने ससुराल पक्ष के लोगों के व्हाट्सएप पर हत्या का वीडियो एवं धमकी भरे शब्दों की रिकॉर्डिंग भेजी.

Sponsored

दो बच्चों की तलाश में पुलिस, हत्यारे की भी खोज शुरू

गुस्साए लोगों ने थाना पहुंचकर हंगामा किया और शव के पंचनामा कराने से रोकते रहे. लोग मृतिका के गायब दो बच्चों की बरामदगी की मांग कर रहे थे. पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर चुकी है.

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored