Sponsored
BIHAR

भारतीय नौसेना की महिला पायलट्स ने रचा इतिहास, पूरा किया अरब सागर पर Surveillance मिशन

Sponsored

भारतीय नौसेना (Indian Navy) की महिला पायलट्स ने इतिहास रच दिया. भारतीय नौसेना की ऑल विमने क्रू सदस्यों (All Women Crew Members) ने Donear 228 विमान के ज़रिए उत्तरी अरब सागर का निगरानी मिशन (Surveillance Mission) पूरा किया. बीते गुरुवार को भारतीय नौसेना ने ये जानकारी दी.

Sponsored

पोरबंदर, गुजरात (Porbandar, Gujarat) स्थित आईएनएस 314 नेवल स्क्वाड्रन की पांच महिलाओं ने नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए उत्तरी अरब सागर में मेरीटाइम रुकॉनोसेंस ऐंड सर्वेलेंस मिशन (Reconnaissance and Surveillance Mission) पूरा किया.

Sponsored

इतिहास रचने वाली महिलाओं से मिलिए

इस मिशन की मिशन कमांडर थीं लेफ़्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा. इस मिशन में दो पायलट्स- लेफ़्टिनेंट शिवांगी और लेफ़्टिनेंट अपूर्वा गिते, टैक्टिकल ऐंड सेंसर ऑफ़िसर्स- लेफ़्टिनेंट पूजा पांडा और सब लेफ़्टिनेंट पूजा शेखावत भी शामिल थी.

Sponsored

3 अगस्त को रचा इतिहास

Twitter

Sponsored

The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, 3 अगस्त को नौसेना की पांच महिला अफ़सरों ने इतहास रचा. नौसेना कमांडर विवेक मधवाल ने ये जानकारी दी. आईएएनएस 314 एक फ्रंटलाइन नेवल एयर स्क्वाड्रन है जिसका बेस पोरबंदर, गुजरात है. यहां से स्टेट-ऑफ-द-आर्ट डोर्नियर 228 मेरीटाइम रुकॉनोसेंस एयरक्राफ़्ट ऑपरेट किया जाता है.

Sponsored
महीनों तक चली ग्राउंड ट्रेनिंग

Twitter

Sponsored

महिला अफ़सरों की कई महीनों तक ग्राउंड ट्रेनिंग हुई. अफ़सरों को रन-अप सॉर्टी में मिशन ब्रीफ़िंग्स भी मिलती रही. कमांडर मधवाल के अनुसार, ये अपने तरह की पहली मिलिट्री फ़्लाइंग थी और इसके बाद नौसेना में महिलाओं के लिए नए रास्ते खुलेंगे.

Sponsored

2018 में भारतीय नौसेना की महिलाओं ने समंदर में 8 महीने यानि 254 दिन की यात्रा की. आईएनएसवी तारिणी  के ज़रिए इन महिलाओं ने 4 महाद्वीप और 5 देशों का सफ़र किया. लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के नेतृत्व में महिला अफ़सरों ने दुनिया के चारों तरफ़ सेलिंग सर्कमनैविगेशन एक्सपीडिशन पूरा किया था.

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored