अगर आप प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं या फिर कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) आपको एक शानदार मौका दे रहा है. जी हां, बैंक ऑफ बड़ौदा मंगलवार, 19 अप्रैल को मेगा ई-ऑक्शन आयोजित कर रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा के इस ई-ऑक्शन (E-Auction) में आप सस्ते दामों पर मनपसंद प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. बैंक द्वारा जिन प्रॉपर्टी के लिए नीलामी की जाएगी, उनमें घर-मकान के साथ-साथ ऑफिस स्पेस, दुकान और इंडस्ट्रियल स्पेस भी उपलब्ध हैं. इस ई-ऑक्शन की सबसे खास बात ये है कि इसमें नीलाम की जाने वाली प्रॉपर्टी अलग-अलग बजट रेंज में उपलब्ध हैं और अपने बजट के हिसाब से कोई भी प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
प्रॉपर्टी पर जल्दी ही मिल जाएगा कब्जा
रिपोर्ट्स के मुताबिक BoB द्वारा आयोजित की जाने वाली इस नीलामी में कोई भी शख्स अपनी मनपसंद प्रॉपर्टी के लिए बोली लगा सकता है और जल्द से जल्द उस पर कब्जा भी पा सकता है. इसके अलावा अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन चाहिए तो आपको सस्ती दरों पर लोन भी मिल जाएगा. BoB के इस ई-ऑक्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/e-auction/e-auction-property-search पर भी जा सकते हैं.
5 लाख 40 हजार रुपये से शुरू है रिजर्व प्राइस
बैंक की वेबसाइट पर आपको प्रॉपर्टी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी. बता दें कि बैंक द्वारा जिन प्रॉपर्टी की नीलामी होगी वे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और गुजरात के अहमदाबाद और साबरकांठा में स्थित हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नीलामी में प्रॉपर्टी का शुरुआती रिजर्व प्राइस 5 लाख 40 हजार रुपये से शुरू होकर 1 करोड़ 50 लाख रुपये तक है.
सम्बंधित ख़बरें
किन प्रॉपर्टी की बोली लगाते हैं बैंक
बैंक द्वारा नीलाम की जाने वाली प्रॉपर्टी को लेकर आपको ये बात जरूर मालूम होनी चाहिए कि ये वो प्रॉपर्टी होती हैं, जिन्हें लोन की वसूली के रूप में जब्त किया जाता है और रकम की भरपाई के लिए नीलाम किया जाता है. दरअसल, जो लोग बैंकों से लोन लेते हैं और फिर किसी वजह से लोन की राशि चुका नहीं पाते तो बैंक अपने लोन की वसूली के लिए उनकी प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में ले लेते हैं और उन्हें नीलाम कर देते है.