AccidentADMINISTRATIONAUTOMOBILESBankBIHARBreaking NewsEDUCATIONMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार में विदेशी फूल ऊगा रहे 2 भाई, अब सालाना 5 लाख की कमाई, पढ़े इनकी कहानी

बिहार के जमुई के नक्सल प्रभावित खैरा प्रखंड के सिंगारपुर गांव के दो भाइयों की कहानी जिले में चर्चा का विषय बनती जा रही है। दोनों भाइयों ने परंपरागत खेती छोड़ फूलों की नर्सरी लगाई है।

Sponsored

इससे दोनों भाई मिलकर सालाना 5 लाख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं। बड़े भाई राम प्रकाश गुप्ता मैट्रिक पास हैं जबकि छोटे कनिष्ठ गुप्ता ने ग्रेजुएशन किया है।

Sponsored
Earning in lakhs from floriculture
फूलों की खेती से लाखों में कमाई

नर्सरी में उगा रहे विदेशी फूल

दोनों भाई अभी देशी के साथ कई किस्म के विदेशी फूलों को अपनी नर्सरी में उगा रहे हैं। उनकी नर्सरी के विदेशी फूलों की खुशबू बिहार के कई जिलों के अलावा झारखंड में भी फैल रही है।

Sponsored
exotic flowers growing in nursery
नर्सरी में उगा रहे विदेशी फूल

नर्सरी में जर्मनी, जापान, अमेरिका, फ्रांस समेत कई देशों में पाए जाने वाले फूलों की नस्ल उपलब्ध है। इनमें जर्मनी का जिन्निया (Zinnia), जापान का कॉसमॉस (Cosmos), अमेरिका के पेटूनिया (Petunia), फ्रांस के डायनथ्स (Dianthus), फोर्डमैरी और अन्य कई प्रकार के फूल उपलब्ध हैं। यह हर मौसम में बगीचे को फूलों से हरा-भरा रखते हैं।

Sponsored

साल में लगभग 5 लाख का इनकम

कनिष्ठ गुप्ता की मानें तो उनके यहां एक एकड़ में फूलों के पौधों के साथ फलदार पेड़ भी हैं। इन्हें जमुई जिला के अलावे भागलपुर, बांका, लखीसराय, नवादा और झारखंड के देवघर और गिरिडीह तक भेजा जाता है।

Sponsored
People come to the nursery not only to buy flowers but also to see
नर्सरी में फूलों को खरीदने ही नहीं बल्कि देखने भी आते हैं लोग

इससे उन्हें महीने के 35-40 हजार तक कमाई हो जाती है। यानी साल में लगभग 5 लाख का इनकम है। वहीं राम प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि कृषि विज्ञान केंद्र, खादीग्राम में फूलों की नर्सरी की ट्रेनिंग ली थी।

Sponsored

फूलों के बीज पहले कोलकाता से लाते थे। पर अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। ऑर्डर देने पर बीज सीधे घर तक पहुंच जाते हैं। लोग हमारी नर्सरी में फूलों को खरीदने ही नहीं, बल्कि देखने भी आते हैं।

Sponsored

Comment here