---Advertisement---

बिहार में बदलेगी पटना की सूरत, जानिए 2024 तक धरताल पर उतरेगी कौन कौन सी परियोजनाएं

अगले एक से दो साल में कई ऐसी परियोजनाएं जमीन पर उतरने वाली हैं। अपराध और निगेटिव खबरों से अलहदा आज इनकी चर्चा इसलिए भी जरूरी है कि नेक्स्ट बिहार का ध्येय जनसरोकार की पत्रकारिता हैं।

पिछले कुछ वर्षों में राजधानी पटना में कई ओवरब्रिज, सड़क, पार्क और बहुमंजिले भवन तैयार हुए। अगले एक से दो साल में कई ऐसी परियोजनाएं जमीन पर उतरने वाली हैं, जो पटना में न केवल बड़े बदलाव लायेंगी, बल्कि इनसे जीवन भी पहले की अपेक्षा आसान होगा।

हम ऐसी ही परियोजनाओं को आपके सामने ला रहे है। अपराध और निगेटिव खबरों से अलहदा आज इनकी चर्चा इसलिए भी जरूरी है कि नेक्स्ट बिहार का ध्येय जनसरोकार की पत्रकारिता हैं।

कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक डबल डेकर सड़क

कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच 324 करोड़ की लागत से 2070 मीटर डबल डेकर रोड का निर्माण दो वर्षों में पूरा होगा। खजांची रोड मोड़ से पटना कॉलेज के बीच पाइलिंग का काम शुरू है।

Double Decker Road from Kargil Chowk to NIT Mor
कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक डबल डेकर सड़क

कारगिल चौक से जाने के लिए रोड के दूसरे तल्ले और एनआइटी मोड़ से जाने के लिए पहले तल्लेवाले रोड का उपयोग होगा। पीएमसीएच जाने के लिए लोग दोनों रोड का इस्तेमाल करेंगे।

मीठापुर से महुली के बीच एलिवेटेड रोड

मीठापुर से महुली के बीच 8.82 किलोमीटर लंबा फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण 2024 तक पूरा होगा। इस सड़क को बनाने की लागत करीब 668 करोड़ रुपये है। इसका 60 प्रतिशत तक काम अब तक पूरा हो गया है।

Elevated road between Mithapur to Mahuli
मीठापुर से महुली के बीच एलिवेटेड रोड

इसके निर्माण से पटना से गया, गया से बिहार शरीफ, बिहार शरीफ से बख्तियारपुर, बख्तियारपुर से पटना एनएच 83, एनएच 82 और एनएच 31 और एनएच 30 से सीधा संपर्क हो जायेगा।

दीदारगंज तक गंगा पथ का होगा विस्तार

Ganga Path will be extended till Didarganj
दीदारगंज तक गंगा पथ का होगा विस्तार

दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किमी गंगा पथ के पहले फेज में दीघा से पीएमसीएच तक आवागमन शुरू है। एलसीटी घाट के पास अशोक राजपथ से कनेक्शन दो माह में तैयार होगा। अगले साल दिसंबर तक दीदारगंज तक एलिवेटेड रोड बनेगा।

मंदिरी नाले पर सड़क गंगा पथ से भी जुड़ेगी

पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के नालों पर सड़क बनाने की योजना है। पहले फेज में मंदिरी नाले पर 67.11 करोड़ की लागत से आयकर गोलंबर से काली मंदिर तक 1,289 मीटर दो लेन की सड़क बनेगी, जो गंगा पथ से भी जुड़ेगा।

सड़क के दोनों ओर फुटपाथ, वेंडिंग जोन, स्ट्रीट स्केपिंग जोन, ग्रीन बफर जोन बनेगा। सड़क बनने से अशोक राज पथ व इनकम टैक्स गोलंबर के बीच ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

149 करोड़ से पीयू का एकेडमिक भवन तैयार

पटना विश्वविद्यालय में 149 करोड़ से नया प्रशासनिक सह एकेडमिक भवन का निर्माण होगा। पटना कॉलेज के न्यू हॉस्टल को तोड़कर उसकी जगह बनेगा। जी प्लस 9 फ्लोर का प्रशासनिक भवन तथा 12 फ्लोर का एकेडमिक भवन होगा।

तीन साल में बनेगा सबसे बड़ा अस्पताल

5540 करोड़ की लागत से पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा। यहां होंगे 36 सुपर स्पेशियलिटी भवन में 5462 बेड होंगे।

PMCH will become the largest hospital in the country and second largest in the world
पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा

कैदी वार्ड, अधीक्षक आवास, कॉटेज व जीएनएम स्कूल को तोड़ कर वहां बिल्डिंग निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। पहले फेज में 2073 बेड का अस्पताल अगले तीन साल (2025) में तैयार होगा।

एयरपोर्ट का नया भवन दिसंबर 2023 तक पूरा

1216 करोड़ की लागत से   एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा होगा। 57 हजार वर्ग फीट में फैले इस नये टर्मिनल का निर्माण बीते दो वर्षों से चल रहा है। इसकी क्षमता 80 लाख यात्रियों को सालाना ले जाने की होगी।

Patna airport new building completed by December 2023
पटना एयरपोर्ट का नया भवन दिसंबर 2023 तक पूरा

इस नये टर्मिनल में 10 पार्किंग बे, पांच एयरोब्रिज, पांच अत्याधुनिक कन्वियर बेल्ट, एक हजार वाहनों की पार्किंग क्षमता और एक चार मंजिला विशाल मल्टीलेवल पार्किंग में होगा।

कुम्हरार में इस साल बन जायेगा परीक्षा भवन

कुम्हरार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का परीक्षा भवन के स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूरा हो जायेगा। यह परीक्षा भवन जी प्लस फाइव भवन में 3 ब्लॉक और 64 परीक्षा हॉल होंगे। यहां एक साथ 25 हजार छात्र बैठकर परीक्षा दे सकेंगे।

Examination building will be built in Kumhrar this year
कुम्हरार में इस साल बन जायेगा परीक्षा भवन

मल्टी लेवल पार्किंग से पटना जंक्शन सबवे

मल्टी लेवल पार्किंग से पटना जंक्शन के बीच सब वे का निर्माण हो रहा है। इसमें 330 मीटर अंडरग्राउंड होगा। फिलहाल मल्टीलेवल पार्किंग से बकरी बाजार तक 110 मीटर सतह पर काम चल रहा है। लोग वाहन पार्किंग में लगाकर सब वे से सीधे जंक्शन तक पहुंच जायेंगे।

लोहिया पथ चक्र

बेली रोड पर जाम से छुट्टी नीदरलैंड के तर्ज पर बेली रोड में ललित भवन से हड़ताली मोड़ तक लोहिया पथ चक्र पर काम शुरू है। 391.47 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किया गया। अगले एक वर्ष में अधिकांश काम पूरे हो जायेंगे।

मेट्रो रेल

एलिवेटेड रूट तैयार होगा इस वर्ष के अंत मेट्रो के मलाही पकड़ी से लेकर आइएसबीटी तक का एलिवेटेड रूट बन जायेगा। 6.6 किमी दूरी होगी और पांच स्टेशन होंगे। दानापुर से लेकर बेली रोड, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, बाइपास सहित कई क्षेत्र कवर होंगे।