ADMINISTRATIONBIHAREDUCATIONHealth & WellnessNationalNaturePolicePolitics

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हाई अलर्ट, नीतीश बोले—जल्‍द शुरू होगी ओमीक्रॉन की जांच

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हाई अलर्ट, CM नीतीश बोले-बिहार में जल्‍द शुरू होगी ओमीक्रॉन वैरिएंट की जांच : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं. इस बीच बिहार में भी ओमिक्रॉन की आहट ने सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है. बता दें बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है.

Sponsored

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की जांच बिहार में भी जल्द शुरू होगी. आईजीआईएमएस और अन्य जगहों पर इसकी व्यवस्था की जा रही है. बिहार में अभी ओमीक्रोन से पीड़ित का पता नहीं चला है. इसकी जांच के लिए हमलोगों ने दिल्ली सैंपल भेजा है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कई दिन हो गये हैं, रिपोर्ट में देरी होना अच्छी बात नहीं है. बता दें सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे.

Sponsored

Comment here