बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। जिसमें पटना के पीयूष ने 472 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पीयूष पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स का छात्र है।
उनके पिता निरंजन कुमार पेशे से कंपाउंडर हैं। मां हाउस वाइफ हैं। पीयूष का परिवार मूल रूप से गया जिले के खिजाड़ थाना छेत्र के मंडई गांव का रहने वाला है। हालांकि उनका पूरा परिवार फिलहाल पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर 3 में रहता है।
पूरे बिहार में प्राप्त किया दूसरा स्थान
मीडिया की टीम रिजल्ट आने के बाद पीयूष से बातचीत करने उनके घर पहुंची। जहां पीयूष ने बताया कि 472 अंक लाकर उन्होंने पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस बात की उन्हें बहुत खुशी है, लेकिन थोड़ा अफसोस भी है कि 1 नंबर और आ जाता तो पहले स्थान पर रहता। पीयूष ने बताया कि वह दिन में 8 घंटे ब्रेक ले ले कर पढ़ते थे।
बोर्ड ने रिजल्ट से पहले लिया था टेस्ट
पीयूष ने बताया कि रिजल्ट में टॉप करने से पहले बिहार बोर्ड ने 13 मार्च को ऑफिस बुलाकर उनका टेस्ट लिया था। जहां कॉमर्स से 94 बच्चे पहुंचे थे। इन सभी बच्चों का रिटेन और ओरल टेस्ट लिया गया। हर एक टीचर ने 3 से 4 सवाल भी पूछे थे।
सम्बंधित ख़बरें
आगे सीए बनना चाहते है पीयूष
पीयूष ने बताया कि अब आगे सीए की तैयारी करूंगा। सीए बनने का सपना है। उसके लिए पूरी मेहनत करूंगा ताकि आगे रिजल्ट और बेहतर आए। पीयूष के माता-पिता इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे।
उनके पिता ने कहा कि अपने बेटे पर बहुत गर्व हो रहा है। मेरे बेटे ने पूरे परिवार के साथ कॉलेज का भी नाम रोशन किया है। वहीं पीयूष की मां ने कहा कि आज मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। मेरे बेटे ने मेरा सीना चौड़ा कर दिया है।