Sponsored
BIHAR

बिहार में इन कॉलेजों की रद्द होगी मान्यता, पटना हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश।

Sponsored

बिहार में उच्च न्यायालय के आदेश पर 11 विश्वविद्यालय और 325 महाविद्यालयों की मान्यता रद्द होगी। इसके लिए लिस्ट तैयार हो गई है। तमाम कॉलेज और यूनिवर्सिटी को एक-एक करके रद्द करने की तैयारी है। बता दें कि 287 करोड़ रुपए की अनुदान राशि का उपयोगिता नहीं होने का मामला है।

Sponsored

बता दें कि चीफ जस्टिस संजय करोल और न्यायाधीश एस कुमार ने 7 विश्वविद्यालय के कुलपति को आदेश देते हुए कहा है कि पहले चरण के लिस्ट में 14 महाविद्यालयों की मान्यता 18 अगस्त तक समाप्त कर देनी चाहिए। इसके साथ ही इसकी जानकारी न्यायालय को दी जाए। अगर न्यायालय के आदेश पर संज्ञान लेकर यूनिवर्सिटी के कुलपति कार्रवाई नहीं करते हैं, तो उन पर कोर्ट ने जुर्माना लगाने की बात कही है।

Sponsored

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 14 कॉलेजों में बीएन मंडल विवि तथा तिलकामांझी विवि भागलपुर के सबसे अधिक कॉलेज शामिल हैं। इनमें बीएन मंडल विवि के पूर्णिया कॉलेज, वीर नारायण चंद कॉलेज, सर्ब नारायण राम कुंवर सिंह कॉलेज, बीएन मंडल दर्शन साह कॉलेज, एलएन मिथिला के चन्द्रमुखी भोला कॉलेज कॉलेज के नाम हैं।

Sponsored

न्यायालय के आदेश पर सबसे पहले जिन कॉलेजों को रद्द किया जाना है उनकी लिस्ट इस प्रकार है। सबसे पहले भीमराव अंबेदकर यूनिर्विसिटी के श्रीलक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय, केसरीचंद ताराचंद कॉलेज, महिला कॉलेज, एमजेके कॉलेज, तिलकामांझी विवि के मदन अहिल्या महिला कॉलेज, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, मगध विवि के महंथ मधुसूदन कॉलेज, जेपी विवि के नंदलाल सिंह महाविद्यालय के आदि नाम हैं।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored