ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश व ठनके की आशंका, जाने

प्रदेश भर में कई जगह पर थंडर स्टॉर्म बनने की स्थिति से राज्य भर में लगभग पिछले 24 घंटे मैं 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान तक की गिरावट हुई है हालांकि रात के समय तापमान में एक या दो डिग्री की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है जिसमें बीते गुरुवार को सबसे अधिक तापमान 39.4 डेहरी मे दर्ज की गई थी जबकि राजधानी पटना में बीते बुधवार को देर रात को हुई झमाझम बारिश से लोगों को अभी राहत मिली नहीं थी कि फिर से पिछले 3 दिनों से यहां की टेंपरेचर बढ़ने लगी है।

Sponsored

आपको बता दूं कि मौसम विभाग द्वारा किए गए अलर्ट जारी में अगले 48 घंटे में बिहार के उत्तर पूर्व वाले इलाके में हल्की से बारिश होने की संभावना है और इस दौरान मेघ गर्जन और ठनका के गिरने की भी आशंका की जा रही है फिलहाल बिहार मैं एक साइक्लोन सरकुलेशन भी बना हुआ है इसकी वजह से थंडर स्टॉर्म की स्थिति बनी रह सकती हालांकि पिछले 36 घंटे में पटना जिले के विक्रम में 80.6 मिलीमीटर तो वही भोजपुर स्थित संदेश में वहां लगभग 40 और कोइलवल में 21.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है इसके अलावा कुछ अन्य जिलों में छिटपुट बारिश भी हुई है।

Sponsored


फिलहाल बिहार में 2 राज्यों के कनेक्शन से बारिश का मौसम बना हुआ है जिसमें मध्य प्रदेश और ओडिशा के ट्रफ रेखाएं बारिश कराने में सहायक हो रही है मौसम विभाग ने इसे प्री मानसून का आगमन बताते हुए अगले 48 घंटे के दौरान बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके अंतर्गत राज्य के अलग-अलग इलाकों में गरज और आकाशीय बिजली के साथ हल्की फुल्की बारिश की चेतावनी भी दी है।

Sponsored

राज्य के मौसम विभाग के मुताबिक पूरे बिहार में पूर्वी एवं दक्षिणी स्थानों में पूर्वी हवा का प्रवाह जारी है और इस हवा के प्रभाव के कारण मौसम बना हुआ है कहीं यह हवा की रफ्तार काफी तेज तो कहीं कम है मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हवा के प्रभाव के कारण ही राज्य में दो ट्रफ रेखा बनी है।

Sponsored

Comment here